Indore: स्टार्टअप कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी का मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया उद्घाटन

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: जिले में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव के प्रति निवेशकों, स्टार्टअप के प्रतिनिधियों तथा युवाओं ने अपार उत्साह और उमंग का वातावरण है। स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित सेमिनार और चर्चाओं का दौर सतत् जारी है। कॉन्क्लेव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इस प्रदर्शनी का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि, संचालक विशेष गढ़पाले भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप द्वारा अपने इनोवेशन और उद्यम के उत्पादों और उनकी जानकारी को प्रदर्शित किया गया हैं। उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं सांसद शंकर लालवानी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Must Read- Indore: स्टार्टअप सेमिनार में रखी गई ये मांगे, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन