निगम के विकास कार्यों का CM शिवराज ने किया वर्चुअली भूमिपूजन, हितलाभ राशि का हुआ वितरण

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल से वर्चुअली नगरोदय कार्यक्रम के तहत इंदौर शहर में रूपये 265 करोड के विभिन्न विकास कार्याे का भूमि पूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधानसभावार आयोजित नगरोदय कार्यक्रम के तहत रूपये 25 करोड के विभिन्न विकास कार्यो सहित इंदौर शहर में कुल 290 करोड के विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया।

नगरोदय कार्यक्रम के तहत नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मैन्दोला द्वारा आयटीआय चौराहे पर शहीद ज्ञानसिंह परिहार की प्रतिमा का अनावरण तथा शहीद ज्ञानसिंह परिहार चौराहा का नामकरण के साथ ही निगम के विभिन्न विकास कार्यो का शुभारंभ व लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर शहीद ज्ञानसिंह परिहार के पिता, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, पूर्व एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर,  चंदूराव शिन्दे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जीराती, राजकपुर सुनहरे, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके साथ ही विधानसभा 02 के अंतर्गत झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 30 में स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आवश्यक पुताई कार्य करना, वार्ड क्रं. 29 में रसोमा चौराहा स्थित नवीन हाईमास्ट का लोकार्पण, शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत मुग वितरण प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 10-15 छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों से भी किया गया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़,  महेंद्र हार्डिया पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा एवं एमआईसी सदस्य पार्षद गणों द्वारा मुख्यमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लिया गया!

मुख्यमंत्री शिवराजंिसह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम के तहत इंदौर में रूपये 265 करोड के विभिन्न विकास कार्याे का भूमि पूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 0.2, विभिन्न विकास कार्यो का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है, जिसमें प्रदेश में आज विभिन्न विकास कार्यो का शुभारंभ, भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया है।

Must Read- IIT Indore में 20 मई को होगा रोजगार मेला, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही गौरव का दिवस है, कि आज यहां पर शहीद ज्ञानसिंह परिहार की प्रतिमा अनावरण किया जा रहा है, आज इस मंच पर ऐसे महापौर व पूर्व महापौर बैठे है, जिन्होने प्रदेश व देश का नाम स्वच्छता के साथ ही अन्य विकास कार्यो में किया है। हमने इंदौर को ओर उंचाई पर पहुंचाया है, आज जो नगरोदय कार्यक्रम प्रदेश भर में किया जा रहा है, उसमें इंदौर शहर में सबसे ज्यादा लागत के विकास कार्योे का शुभारंभ किया जा रहा है, मैं इंदौर को इसके लिये शुभकामना देता हॅू।

भाजपा महासचिव कैलश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें गर्व है कि शहीद ज्ञानसिंह परिहार की प्रतिमा का आज लोकार्पण किया गया है और इस चौराहे का नाम शहीद ज्ञानसिंह परिहार के नाम से किया गया है। इस अवसर पर महासचिव  विजयवर्गीय द्वारा शहीद ज्ञानसिंह परिहार को याद करते हुए, गीत भी गाया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल से वर्चुअली निगम द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रो में 37 स्थानो पर रूपये 265 करोड से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ कार्य जिनमें शाला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय छोटा बांगडदा के नवीन भवन का निर्माण करना, इन्दौर वायर से बडा बांगडदा निगम सीमा तक सड़क का विकास कार्य, एयरपोर्ट रोड़ का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण हेतु डामरीकरण मिडीयन, रिटेनिंग वाल का निर्माण, स्टार्म वॉटरलाईन डालना, फूटपाथ द्य निर्माण, सेन्टर लाईटिंग एवं इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टींग कार्य, झोन क्र. 16 वार्ड क्र. 14 में ओम विहार से वी.आय. पी. रोड तक स्टार्म वाटर लाईन डालना, झोन क्र. 04 वार्ड क्र. 11 के अंतर्गत शिव मंदिर वाली गली दुर्गा माता वाली रामू वाली गली एवं अन्य बेक गलियो मे सीमेंट कांक्रीट करना, झोन क्रमांक-04 वार्ड क्रमांक-11 में भागीरथपुरा टंकी क्षेत्र अंतर्गत भागीरथपुरा भट्टा बस्ती कॉलोनी में रद्दी वाले चौराहे से जोशी मेडम के घर तक एवं चिराड मोहल्ला प्रेम पुष्प स्कूल वाली गली व विजय कश्यप वाली गली में 110, 200 एम. एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं चेंबर निर्माण के साथ अन्य समस्त कार्यों के साथ पूर्ण करना, बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से आई.एस.बी.टी. तक सड़क का विकास कार्य, झोन क्र 08 वार्ड 35 के अंतर्गत निरंजनपुर, बस्ती में नाला आउट टेप करने हेतु लाईन डालना, विधानसभा क्षेत्र क्र. 02 के अंतर्गत न्याय नगर पुल का चौड़ीकरण कार्य, झोन क्र. 07 वार्ड क्र. 29 के अन्तर्गत ममोरी मेकेनिक नगर जबलपुर मोटर्स से एम. आर. 09 तक सेन्ट्रल डिवाईडर निर्माण करना, झोन क्र 07 वार्ड क्र 29 के अन्तर्गत स्कीम न. 74 झोनल कार्यालय के सामने वाली रोड पंचायत से एम. आर 11 तक पंचायत से एम. आर 11 तक एवं रोड की एप्रोच को दोनो ओर सीमेन्टीकरण करना, ईमली बाजार चौराहा से सदर बाजार होते हुये मरीमाता चौराहा तक, शाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत झोन क्र. 03 वार्ड क्र. 57 मे महर्षि वाल्मिकी प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करना, तीन इमली चौराहा के समीप स्थित पुल का चौड़ीकरण का कार्य, शाला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत शासकीय मल्हार, आश्रम विद्यालय परिसर में जिमनेशिम हाल का निर्माण करना, एम. जी. रोड पुलिस थाना, ईमली बाजार चौराहे से राजबाड़ा तक रोड निर्माण, अमृत योजना अंतर्गत योजना क्रमांक -71 में 30 लाख लीटर क्षमा की उच्चस्तरीय टंकी तथा जल वितरण नलिकाओं का कार्य, झोन क्र 18 वार्ड 53 के अंतर्गत आजाद नगर के द्य अंतर्गत फातिमा मस्जिद से तीन इमली पुलि तक नाले के किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण करना, झोन क्र. 18 वार्ड 53 के अंतर्गत आने वाले मुस्लिम कब्रस्थान में नाले के किनारे धवस्त स्टोन मेसनरी वॉल के स्थान पर नई रिटेनिंग वॉल निर्माण करना, झोन 19 में कृषि नगर एवं कृषि नगर पानी की टंकी के आसपास नवीन सीवर लाईन डालना, झोन क्र. 08 वार्ड क्र. 37 के अंतर्गत तुलसी नगर, पुलिया से भवस स्कूल को जोड़ने वाली सड़क कांक्रीट करना, झोन क्र. 10 वार्ड क्र. 42 के अंतर्गत मनीषपुरी से टेलीफोन नगर होते हुये रिंग रोड तक सीमेंटीकरण करना, झोन क्र. 11 के अन्तर्गतका मेनरोड से पी.टी.एस. चौक पोस्ट कर चौडीकरण, झोन क्र 11 वार्ड 49 के अंतर्गत सविंद नगर खदान में डेनेज लाईन डालना, खजराना गणेश मंदिर गेट, उद्यान विभाग के अंतर्गत एग्रीकल्चर चौराहे से वर्ल्ड कप चौराहे तक आर.सी.सी. डिवाईडर का निर्माण करना, वार्ड क्र. 42 स्थित बड़ी ग्वालटोली व विना नगर के मध्य पुलिया का निर्माण कार्य, आरई-2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए आर.टी.ओ. से होते. तक सड़क का विकास कार्य, झोन क्र. 19 वार्ड क्र. 76 के अन्तर्गत मानवता नगर सर्वसम्पन्न नगर विभिन्न गलियों में सीमेन्टीकरण रोड का निर्माण करना, झोन क्र. 13 वार्ड क्र. 74 के अन्तर्गत विष्णुपुरी, आदित्य नगर मेनरोड अर्जन देव मेन गेट से ट्रांसपोर्ट नगर तक सड़क का चौडीकरण करना, पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक सड़क का विकास कार्य, झोन क्र. 17 वार्ड क्र. 19 स्थित करोल बाग प्रिमियम पार्क से जोड़ने वाले रोड के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण कर सौन्दर्यीकरण करना, जोन क्र. 17 वार्ड बा. 19 के अंतर्गत सार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत की गांव एम.पी. बी. सबस्टेशन के सामने से रो को जोड़ने वाले मार्ग का सटीकरण करना, बदरी गाँव को जोड़ने वाली लिंक मार्ग एवं अन्य आदि गनियों का सीमेंट करना, झोन19 वार्ड 76 के अन्तर्गत कनाडिया में शिव मंदिर और बावड़ी में बायपास तक की रोड का सीटीकरण करना, स्लज हाईजेनेशन प्लांट का कार्य शामिल है।

Must Read- कथावाचक प्रभु महाराज तो बड़ा ठगोरा निकला, इंदौर की महिलाओं से ठग लिए 40 लाख रुपए

इसके साथ ही इंदौर के समस्त विधानसभा क्षेत्र में रूपये 25 करोड से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, शुभारंभ विधानसभावार आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जिनमें विधानसभा 01 में पुर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 45 लाख 72 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ सरकार परिसर बडा बागंडदा में किया गया, जिनमें झोन क्र. 16 वार्ड क्र. 03 के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगीन नगर मेनरोड़ म.न. 7/2 करण शुज के पीछे एवं जयभीम नगर में बैकलेन को पक्का कर सीमेंटीकरण करना, झोन क्र. 16 वार्ड क्र. 03 के अन्तर्गत नंदन नगर मेनरोड़ महाँकाली आटा चक्की के पास (सॉई कुपा फोटो स्टुडियों) के सामने लाईन को पक्का करने हेतू सीमेंट कांक्रीट करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत झोन क्र. 01 वार्ड क्र. 04, 09, 16 में उद्यानों में पाथवे रिपेयर करना एवं पेंटिंग पुताई करना, झोन क्र. 02 वार्ड क्र. 06 के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर ट्रेन्चा रिपेयर करना, झोन क्र. 04 वार्ड क्र. 12 के अन्तर्गत न्यू गोविन्द कॉलोनी गली न. द्य 02 व गली न. 03 एवं आवश्यक स्थानों पर पेव्हर ब्लॉक लगाना, झोन क्र. 04 वार्ड क्र. 12 के अन्तर्गत गंगा बाग कॉलोनी में प्रकाश साहु वाली गली एवं अन्य स्थानों पर सीमेंटीकरण करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 के अन्तर्गत झोन क्र. 04 वार्ड क्र. 10 मे मे आवश्यकतानुसार सर्वे पॉइंट हेतु स्टॉर्म वॉटर पिट बनाना, रंगाई पुताई एवं अन्य आवश्यक संधारण कार्य करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत झोन क्र. 16 वार्ड क्र. 03 व 05 में आवश्यक सिविल कार्य करना शामिल है।

विधानसभा 03 में मान. विधायक आकाश विजयवर्गीय व जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 43 लाख 76 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ मरीमाता चौराहे पर किया गया, जिनमें झोन क्र. 12 वार्ड क्र. 61 के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु ब्यूटी फिकेशन व अन्य सिविल संधारण कार्य करना, झोन क्र. 12 वार्ड क्र. 62 के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु ब्यूटी फिकेशन व अन्य सिविल संधारण कार्य करना, झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 56, 57, 58 के अन्तर्गत आनेवाले समस्त उद्यानों में रंगाई पुताई एवं अन्य आवश्यक सिविल कार्य करना, झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 63 के अन्तर्गत अग्रसेन चौराहे पर पी. डब्ल्यु. डी. क्वाटर के पास स्टॉर्म वॉटर लाईन डालना, झोन क्र 12 वार्ड 61 के अंतर्गत जुनी इन्दौर थाने की बाउन्ड्रीवाल से दिनेश वर्मा के घर तक ड्रेनेज लाइन डालना, झोन 12 वार्ड 62 के अंतर्गत कुमावतपुरा गली नंबर 1 से 2 की जर्जर डेनेज लाईन के स्थान पर नवीन लाईन डालना शामिल है।

Must Read- प्रशासन की संवेदनशील पहल, दिव्यांगजनों का बनेगा रॉक-बैंड

विधानसभा 04 में विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 30 लाख 23 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ पानी की टंकी स्कीम नंबर 71 आईडीए मैदान पर किया गया, जिनमें झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 71 के अन्तर्गत स्कूल शौचालय एवं मुत्रालय में मरम्मत संबंधित कार्य एवं अन्य आवश्यक कार्य करना, 5 झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 84 85 के अन्तर्गत उद्यानों की रंगाई पुताई एवं अन्य कार्य करना, झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 82 के अन्तर्गत आनेवाले उद्यानों में रंगाई पुताई एवं आवश्यक सिविल कार्य करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत झोन क्रमांक 15 में स्लम वस्ती की सौन्दर्यीकरण करना, झोन क्रमांक – 02 वार्ड क्रमांक-70 के अंतर्गत पंचमूर्ति नगर में पुलिया के पास गर्द वाली गली में 110 एम. एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने जोडने, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के साथ अन्य समस्त कार्यों के साथ पूर्ण करना कार्य शामिल है।

विधानसभा 05 में  क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया व जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 63 लाख 58 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ बरसाना गार्डन स्कीम नंबर 140 में किया जावेगा, जिनमें झोन क्र. 19 वार्ड क्र. 50 के अन्तर्गत ग्रेटर ब्रजेश्वरी में मकान न. 317 से मकान न. 324 अग्रवाल फ्रेंश तक सीमेन्टीकरण करना, झोन क्र. 10 वार्ड क्र. 38 के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु रंगाई पुताई एवं आवश्यक सिविल कार्य करना, झोन क्र. 18 वार्ड क्र. 51 के अन्तर्गत शाहिन नगर में सड़क के दोनो मे. साईड पट्टी पर पेव्हर ब्लॉक लगाना, झोन क्र. 18 वार्ड क्र. 51 के अन्तर्गत अभिषेक नगर, आकाश मे नगर, बाबूलाल नगर में पेकर ब्लॉक रिपेयर कर नवीन पेव्हर ब्लॉक लगाना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 झोन क्र. 18 वार्ड क्र. 51 के अन्तर्गत रेसिडेंशियल एरिया में पेवर ब्लॉक रिपेयर कर नवीन लगाना, स्वच्छ भारत मिशन 2022 के अन्तर्गत झोन के 18 वार्ड क्र 52 के अन्तर्गत चयनित उद्यानों में सौदर्यीकरण करने हेतु सिविल कार्य करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत झोन क्र. 18 वार्ड क्र. 51 के अन्तर्गत विभिन्न बैंक लाईनो में आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई कार्य करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 53 के अन्तर्गत वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सौन्दर्यकरण करने हेतु रंगाई पुताई एवं अन्य सिविल कार्य करना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत झोन के अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज कार्यालय का निमार्ण सिविल कार्य करना, झोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 42 के अन्तर्गत पुष्प नगर की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करना, झोन क्रमांक-10 वार्ड क्रमांक – 42 पी. डब्ल्यु. डी. टंकी अंतर्गत पत्रकार कॉलोनी में 150, 110 एम. एम. व्यास की क्षतिग्रस्त ए.सी.पी. पाईप लाइन को 110, 160 एम.एम. व्यास की एच. डी. पी.ई. पाईप लाइन बदलने, नल कनेक्शन स्थानांतरण करने, खोदी गई सीमेंट कांक्रीट रोड रिपेयरिंग एवं अन्य समस्त कार्य शामिल है।

Must Read- मुख्यमंत्री चौहान ने किया मिशन नगरोदय का शुभारंभ, इंदौर में होंगे 265 करोड़ के विकास कार्य

देपालपुर विधानसभा में पूर्व विधायक मनोज पटेल व जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 07 लाख 28 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ एडवांस पब्लिक स्कुल में किया गया, जिनमें झोन क्र. 16 वार्ड क्र. 15 के अन्तर्गत शक्ति नगर की शेष बची द्य बेकलेन में सीमेंट कांक्रीट करना शामिल है। राउ विधानसभा में पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व एमआईसी सदस्य बलराम वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा रूपये 23 लाख 28 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ लेक व्यु गार्डन पिपलियाराव रोड रीजनल पार्क के पीछे किया गया, जिनमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 झोन क्र. 13 वार्ड क्र. 74 के अन्तर्गत द्य उद्यानों में रंगाई पुताई एवं अन्य सिविल कार्य करना, झोन क्र. 13 वार्ड क्र. 77 के अन्तर्गत अनुराधा नगर स्लम एवं अन्य द्य स्थानों पर ब्युटिफिकेशन का कार्य करना, झोन क्र. 13 वार्ड क्र. 74 के अन्तर्गत नानक पैलेस कॉलोनी गुरुद्वारे के आसपास दो गलियो का सीमेन्टीकरण करना, झोन क्र. 13 वार्ड क्र. 77 के अन्तर्गत में आवश्यक स्थानों पर पेंटिंग कार्य करना शामिल है। सांवेर विधानसभा में मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रतिनिधि पप्पू शर्मा द्वारा रूपये 03 लाख 87 हजार के निम्नानुसार विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ नम्रता गार्डन निपानिया में किया गया, जिनमें विधानसभा क्षेत्र (सांवेर) के अन्तर्गत वार्ड क्रं. 76 में गोकुल नगर पानी की टंकी उद्यान में प्रकाश व्यवस्था करने संबंधी कार्य शामिल है।