Mirzapur 2 Trailer out: जानें, किसके हाथों होगी मिर्जापुर की गद्दी?

Akanksha
Published on:

देश में आज के समय में सबसे ज्यादा चलन वेब सीरीज का है। जिसके चलते देश की लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जो की अब ख़तम होने जा रहा है। वही अमेजन प्राइम की तरफ से मिर्जापुर 2 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। मिर्जापुर 2 का ट्रेलर देख एक कहावत तो सत्य हो ही जाती है, कहते है न कि, “इंतजार का फल मीठा होता है” मिर्जापुर 2 का ट्रेलर देख आप भी यही कहेंगे। बता दे कि, इस ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा जैसे एंटरटेनमेंट के सारे रंग एक ही में शामिल है।

मिर्जापुर का ट्रेलर इतना धमाकेदार है तो फिर सीरीज का तो कहना ही अलग है। बता दे कि, इसके पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विक्रांत मैसी, श्र‍िया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य किरदारों का किरदार बखूबी निभाया था। जिसकी कहानी अब मिर्जापुर 2 में आगे बढ़ाई जाएगी, हालांकि इनमे से कुछ किरदार अब दूसरे सीजन में नहीं दिखाई देंगे। साथ ही कुछ नए किरदारों की इसमें एंट्री हुई है। बता दे कि, मिर्जापुर 2 में विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदौली और ईशा तलवार भी नए किरदारों के रूप में नजर आएंगे।

वही बात की जाये ट्रेलर की तो, ट्रेलर में मिर्जापुर सीरीज के चार चार लीड कैरेक्टर्स कालीन भैया, मुन्ना, गुड्डू, गोलू के अलावा बाकियों के किरदारों को उभारा गया है। इस सीजन में मुन्ना किसी भी तरह मिर्जापुर की राजगद्दी का मन बना चुका है। मुन्ना ने एक नए नियम का ईजाद किया, जिसके अनुसार जो गद्दी पर बैठेगा वो कभी भी नियम बदल सकता है। साथ ही मुन्ना अपने आने वाले भविष्य को सोचकर यह डायलॉग कहता है। दूसरी ओर गुड्डू और गोलू प्रतिशोध की आग में जलते दिखाई देते है। गुड्डू दुश्मन को मौत का ताज पहनाने के बारे में एक बार भी नहीं सोचता। हालांकि गुड्डू दुश्मन को दर्दनाक मौत देने से भी पीछे नहीं हटता। वह गोलू के साथ मिलकर दुश्मनों को खत्म करने निकल पड़ता है। बदले के साथ-साथ वह मिर्जापुर की गद्दी भी चाहता है।

साथ ही मिर्जापुर 2 में यह सस्पेंस है कि क्या कालीन भैया को अपने बेटे के हाथों धोखा मिलेगा? क्या गुड्डू और गोलू अपना इंतकाम पूरा कर पाएंगे? क्या मुन्ना मिर्जापुर की गद्दी का नया हकदार बनेगा? नए किरदार का क्या है कहानी में रोल और कैसे वे कहानी को आगे बढ़ाएंगे?

बता दे कि, मिर्जापुर 2, 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है।