आशंकित कोरोना लहर के मद्देनजर मंत्री सिलावट ने की कलेक्टर से चर्चा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2021
corona virus

इंदौर 30 नवंबर
कोरोना के नए वेरिएंट के कारण आशंकित तीसरी लहर के संदर्भ में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह से दूरभाष पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि खतरे को देखते हुए रखी जाने वाली आवश्यक सतर्कताएं तथा जिले के अस्पतालों में सामान्य बेड,आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, HDU बेड, प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट की अद्यतन स्थिति, वेंटीलेटर, मेडिकल किट, मास्क तथा बच्चों के लिए अलग से बेड व चिकित्सकीय संसाधन आदि की समीक्षा कर युद्ध स्तर पर तैयारी की जाए ।

ALSO READ: Indore: टंट्या मामा स्मृति समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर सिंह

साथ ही वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत 31 दिसंबर तक दूसरे डोज का शत- प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रख कार्यवाही करें तथा आवश्यक सुझाव हेतु क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के साथ संवाद भी स्थापित करें । मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर से कहा है कि प्रतिदिन की समीक्षा से मुझे अवगत कराते रहें ।