MIC प्रभारी मनीष शर्मा ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, इस बात से हुए नाराज

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 3, 2023

इंदौर शहर के नगर पालिका निगम के एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा शहरी गरीबी उपशमन विभाग के प्रभारी आकस्मिक निरीक्षण करते हुए इंदौर शहर के विभिन्न रेन बसेरा और दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के सेंटर पर जाकर निरीक्षण किया व इसकी जानकारी महापौर पुस्पमित्र भार्गव जी अपरआयुक्त अभय राजनगावकर को दी

इस दौरान उन्होंने कई सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की वहीं सेंटर पर रजिस्टर पर आने जाने वालों की एंट्री उनके आधार कार्ड उनका फोन नंबर नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि शुक्रिया स्थित रैन बसेरा पर पुरुष के कक्ष में महिलाएं बैठी पाई गई रजिस्टर देखने पर आधार कार्ड नहीं मिले फोन लगाने पर नंबर नहीं लगे वहीं दूसरी ओर दीनदयाल रसोई योजना पर जाने पर रिकॉर्ड रजिस्टर नहीं पाया गया मोबाइल पर 420 लोगों की एंट्री बताई गई जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।

Also Read : इंदौर नगर निगम डिजिटल की ओर अग्रसर, 29 गांवों का होगा संपूर्ण विकास – महापौर भार्गव

वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा मैं 5 से 6 लोग बिना आईडीके सोए पड़ गए वही एक व्यक्ति 10 दिनों से रुका हुआ है उसके पास कोई आधार कार्ड या कोई एंट्री रजिस्टर में नहीं पाई रजिस्टर में की कई जगह खाली पाई गई गई और रजिस्टर में एंटी नंबर नोडी जिओ नंबर ही पाए गए कोई भी मोबाइल नहीं लग पाया वहीं दूसरी ओर दीनदयाल रसोई योजना पर मोबाइल नंबर पर बात करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब भोजन करने को लेकर नहीं पाया गया सारे पुरुष के नंबर दिए और महिलाओं ने उठाएं और किसी ने भी वहां भोजन शाला में भोजन नहीं किया सारे फर्जी नंबर और फर्जी रजिस्टर में एंट्री थी। प्रभारी मनीष शर्मा मामा इसकी लिखित शिकायत कर इन रेनबासेरा व दीनदयाल रसोई योजना को व संचालन पर उचित कार्रवाई करवाएंगे