इंदौर के गोल्डन स्कूल में मंगलवार को बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। यह सूचना स्कूल को ईमेल के माध्यम से मिली, जिसमें कहा गया था कि आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है, जो कभी भी फट सकता है।’
मेल की जांच के बाद स्कूल प्रबंधन ने क्लासेस के बीच में ही बच्चों को बसों के माध्यम से घर भेज दिया। जोन 1 के एडिश्नल डीसीपी आलोक शर्मा के अनुसार, ‘नयनतारा आउटलुक’ नाम से रात 3:18 बजे मेल आया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने सुबह 7 बजे देखा। इसके लगभग तीन घंटे बाद, करीब 10 बजे, पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
राउ पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ केंट रोड स्थित स्कूल पहुँची है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और सर्चिंग अभियान जारी है। फिलहाल माता-पिता को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है।
तमिलनाडु से आया धमकी भरा ईमेल
इंदौर में दो स्कूलों को बम धमकी मिलने के बाद बच्चों को छुट्टी दे कर स्कूल की बिल्डिंग खाली करा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राउ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5:59 बजे बम से उड़ाने की चेतावनी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी।
खबर अपडेट की जा रही है।