कई राज्यों में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है। अच्छी बारिश की उम्मीद अभी भी की जा रही है। मौसम विभाग ने 13 से 14 सितंबर तक कई स्थानों पर बारिश का अनुमान लगाया है। देश के कई राज्यों में मानसून की स्थिति बहुत ज़्यादा कमजोर है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण कुछ राज्यों में झमाझम बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। यलो अलर्ट जारी कर खंडवा, बैतूल, खरगोन, हरदा, धार, बुरहानपुर, सिंगरौली, बड़वानी, सतना, सीधी, नरसिंहपुर, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, देवास, छतरपुर, रतलाम, उज्जैन में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसमें बालाघाट, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा में कई जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जगहों ओर बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की जिसमें जबलपुर, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम में कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।
बीते 24 घंटे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई तो कही हल्की से मध्यम दर्ज की गई। आपको बता दे कि जिन स्थानों पर बारिश हुई उसमें उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, चंबल सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। जिन स्थानों पर बारिश हुई वहां के तापमान में भी गिरावट देखी गई। बीते 24 घंटे में कई स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज हुई, जिसके बाद मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
यहा हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में तेज बारिश के आसार हैं। उतराखंड में भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 72 घंटे में कोटा सहित उदयपुर में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी में आई नमी का असर
कई जगहों पर मौसम में सक्रियता बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने बारिश की गतिविधियों को देखकर मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जाहिर किया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे कम दबाव में तब्दील हो रहा है। जिससे मानसून की गतिविधियों में तेजी होने की संभावना है। लेकिन कुछ समय तक बंगाल की खाड़ी में नमी का असर ओर रहेगा जिससे कही स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती हैं।
Must Read- Akshay Kumar के इस करीबी ने किया दुनिया को अलविदा, ऐक्टर ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी
मौसम की होगी जल्द बिदाई
मानसून का यह मौसम इस बार जल्दी ही विदा हो सकता है। जी हां, मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के बाद मानसून की गतिविधि समाप्त होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि 10 से 15 अक्टूबर से राते सर्द हो सकती है। लेकिन आगे मौसम में कुछ और भी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी बंगाल की खाड़ी में गहरे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे मौसम में कभी भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
Depression over south Chhattisgarh moved nearly northwestwards & lay over south Chhattisgarh and adjoining southeast Madhya Pradesh & Vidarbha about 95 km south-southeast of Gondia (Vidarbha) and 185 km southeast of Seoni (Madhya Pradesh). pic.twitter.com/PrHTKS2X8G
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 12, 2022
मानसून ट्रफ
मानसून ट्रफ की बात की जाए तो प्रदेश में मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में चल रहा है। हालांकि मानसून ट्रफ अभी नालिया, अहमदाबाद, अकोला, रामागूंडम, दक्षिण ओडिसा के ऊपर से पूर्व दक्षिण से होते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है। अगले 2 दिन में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभवना व्यक्त की जिसमें कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तरी कर्नाटक में कुछ दिन बाद कुछ स्थानों पर तेज बारिश तो कही पर तूफान और आंधी आ सकती हैं।
बारिश का है इंतजार
मौसम विभाग ने कई जिलों में वृजपात की संभावना जाहिर की है तो कहीं स्थानों पर वृजपात और झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि सितंबर माह में अच्छी बारिश हो जाती है तो अगले साल पानी की कमी नहीं होगी। सितंबर माह से सभी को अच्छी बारिश की उम्मीद है। लेकिन कई स्थानों पर झमाझम बारिश का रुख जारी है।