Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 5 दिनों में इन राज्यों में आ सकती है बाढ़

Share on:

मध्यप्रदेश के कई जिलों सहित राजेस्थान में भी बारिश का कहर जारी है। मूसलाधार बारिश से जान जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है तो कही पर मौसम के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुई बारिश से मध्यप्रदेश और उड़ीसा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। लेकिन मौसम विभाग ने अब मानसून को लेकर इन राज्यो में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 28 अगस्त विदर्भ में व छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 25 से 28 अगस्त एवं ओडिसा में 27 अगस्त को भारी बारिश की बात कही है। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 से 29 अगस्त एवं साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश व बिहार में 27 से 28 अगस्त को भारी से मध्यम बारिश का अनुमान है।

 

इन जिलों में किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसमें शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, कटनी, बालाघाट, सागर, जबलपुर में बिजली गिरने की आशंका जताई है। वही पन्ना, छतरपुर, रीवा, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित इनके जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।

Must Read- इस शुभ योग में होगी गणेश चतुर्थी, जानें गणपति स्थापित करने का शुभ समय और पूजा विधि

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भोपाल संभाग के कुछ कुछ जिलों में व इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर- चंबल संभागों के जिलों के साथ एवं जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, शहडोल रीवा संभागों के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है।

IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक माध्यम भारी बारिश की संभावना मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर में जताई गई है। यहा पर 27 से 29 अगस्त तक आगामी 5 दिनों की अगर बात करे तो 25 से 29 अगस्त तक असम व मेघालय में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने विशेष तौर 27 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताते हुए अरुणाचल प्रदेश व असम एवं मेघालय को सचेत किया है।