मानसिक रूप से बीमार बाप ने दरांती से काटा दो मासूम बेटियों का गला, हुआ गिरफ्तार, जानिए कहाँ का है मामला

Shivani Rathore
Published on:

मासूम रूप से बीमार एक शख्स ने पहले अपनी दरांती पर धार की और फिर उसके बाद अपनी दो मासूम बच्चियों का गला रेंत दिया और फिर बच्चियों के शव के पास ही बैठा रहा। जानकारी के अनुसार यह दिल दहलाने वाली घटना झारखंड के चाईबासा में घटित हुई। दरअसल चाईबासा के हुडांगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में बुधन सिंह बोदरा नामक व्यक्ति ने 8 और 6 साल की दो मासूम बेटियों का दरांती से गला काट कर मौत के घाट उतार डाला। आरोपी बुधन सिंह की मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी पुलिस को जाँच में पता चली है। जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस के द्वारा आरोपी बुधन सिंह बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read-Job Vacancy: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली इतनी भर्ती, 21 से 63 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बेटियों के गले काटने से पहले की दरांती पर धार

आरोपी बुधन सिंह बोदरा की पत्नी ने बताया कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है और सोमवार की रात को उसके द्वारा अपनी दरांती पर धार की जा रही थी, जिसे देखकर आरोपी की पत्नी घबराकर वहां से भाग गई के कहीं वो उसकी ही हत्या ना कर दे। बाहर जाकर उसने गाँव वालों को पति की रात गए की जा रही इस हरकत की जानकारी दी।

Also Read-ठग सुकेश का दावा ‘AAP’ को दिया 50 करोड़ से ज्यादा चंदा, केजरीवाल ने बताया BJP का चुनाव से पहले वाला पुराना स्टंट

मासूम बेटियों के शव बिस्तर पर लहूलुहान मिले

जानकारी के अनुसार जब आरोपी की पत्नी अपने साथ गांव के काफी लोगों को लेकर अपने घर पहुंची तबतक आरोपी अपनी दोनों बेटियों का गला उसी दरांती से काट चूका था जिसमें वो धार कर रहा था। दोनों मासूम बच्चियों के शव बिस्तर पर खून से सने हुए मिले, जबकि आरोपी पिता बुधन सिंह बोदरा भी वहीं पास ही बैठा मिला। गाँव वालों ने आरोपी को देखते ही मिलकर पकड़ लिया और पुलिस को सुचना दे दी। पुलिस भी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।