महबूबा का केंद्र पर तंज- तालिबान में नहीं किसान पर करें फोकस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2021

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। जिसके चलते एक बार फिर महबूबा अपने बयान को लेकर चर्चा में आई है। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के मुद्दों (Farmer Issues) पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। मुफ्ती ने केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान भारत में नहीं, बल्कि अफगानिस्तान में है, सरकार का फोकस किसानों के मुद्दे होने चाहिए।

ALSO READ: सुमेर सिंह से नरेश को मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

पुंछ के सूरनकोटे इलाके में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ”पिछले कई महीनों से किसान धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार का मुख्य फोकस किसानों के मुद्दे पर होना चाहिए।” गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं।

साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन समय-समय पर तेज होता रहता है। किसानों की मांग सरकार से कानूनों को रद्द करने, एमएसपी पर कानून बनाने समेत अन्य हैं। किसानों ने कुछ महीने पहले हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में वोट न डालने की अपील की थी। इसके बाद अब यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए भी किसानों ने कमर कस ली है।