सावन का प्रारंभ, साथ ही गुरूपूर्णिमा का अवसर, अद्बभुद संगम रहा ३ जुलाई सोमवार को जब संगीत प्रेमियों द्वारा प्रीतम दुआ सभागृह में इन्दौर शहर की दो नवोदित प्रतिभाओं रीता नितिन सिरसवाल द्वारा प्रस्तुत गीत “पतझर सावन बसंत बहार” गीत पर तालियों की बौछार कर दी|
मेघा रे मेघा रे… जैसे गीतों के साथ गायक कलाकारों ने गीतों की झड़ी सी लगा दी, अवसर था आर.एन. म्यूजिकल ग्रूप की प्रथम प्रस्तुती का|
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से मास्टर गौरव जाटव द्वारा किया गया, मुख्य अतिथी श्री……………………………द्वारा माता सरस्वती का पूजन एवं माल्यार्पण किया, ७० से ९० वें दशक के गीतों का समायोजन एवं लता जी, मुकेश जी, रफी साहब द्वारा गाए गीतों पर कलाकारों को श्रोताओं ने खूब सराहा एवं तालियों से उत्साहवर्धन किया |
आयोजक श्री गिरीश पारछे जी खण्डवा वाले एवं कार्यक्रम परिकल्पना श्री संजय चौहानिया द्वारा भी अनुपम प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगीत संयोजन श्री ज्ञानसिंह जाटव द्वारा किया गया एवं मालवी भाषा के उम्दा प्रयोग से मंच संचालन कर सुश्री सुनीता कुमावत ( मालवी काकी) ने दर्शकों से अच्छी खासी दाद बटोरी |
अकेलेे हैं चले आओ…….बाबूजी धीरे चलना……जाईए आप कहां जाएगें……..बेखुदी में सनम…..जैसे गीतों को रीना जैन, डाॅ ज्योति, सुनील मरमट, अशोक दुबे, रितेश पाण्डे, सचिन, प्रदीप जैन इत्यादि कलाकारों ने बाखूबी निभाया एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया | ग्रूप के विशेष सहयोगी श्री सीताराम कुमावत जी ने श्रोताओं का आभार मानते हुए बताया कि संगीत प्रेमियों के लिए ग्रूप जल्द ही अपनी अगली प्रस्तुती लेकर हाजिर होगा |
Source : PR