Mahashivratri से बदल जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत , 3 बड़े राजयोग के संयोग से बिजनेस – करियर में मिलेगी अपार सफलता

Mahashivrati पर ग्रहों की स्थिति की वजह से एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. ये संयोग 3 बड़े राजयोग के मिलने से बन रहा है. इससे 4 राशियों की तकदीर पलट जाएगी. आइए जानते है कौन-कौनसी राशियों को इससे फायदा मिलेगा.

Mahashivratri 2025 : इस साल 26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. उस दिन ग्रहों की स्थिति से एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. जिसमें शश, मालव्य और बुधादित्य राजयोग ( Budhaditya Rajyog) शामिल रहेंगे. महाशिवरात्रि पर बन रहे इस संयोग से 4 राशियों की किस्मत बदलने वाली है.

धन के दाता शुक्र फिलहाल मीन राशि में है जिसकी वजह से मालव्य राजयोग ( Malavya Rajyog ) बन रहा है. इसके साथ ही मीन राशि में शुक्र राहु की युति और कुंभ राशि में सूर्य-शनि की युति हो रही है. गौरतलब है कि सूर्य और शनि के बीच में पिता-पुत्र का संबंध है. इससे बड़ा लाभ मिलने की संभावनाएं है.

शनि के अपनी मूल राशि कुंभ में विराजमान होने से शश राजयोग ( Shash Rajyog ) भी बन रहा है. कुंभ राशि में सूर्य और बुध के साथ होने की वजह से बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. कुंभ में बुध सूर्य और शनि के साथ रहने से त्रिग्रही योग भी बनता हुआ दिख रहा है.

Mahashivratri से इन राशियों की बदलेगी किस्मत

Mahashivratri से बदल जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत , 3 बड़े राजयोग के संयोग से बिजनेस - करियर में मिलेगी अपार सफलता

मेष राशि ( Aries ) : 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को बन रहे दुर्लभ संयोग से जातकों को बहुत लाभ होता हुआ दिख रहा है. शादी का इंतजार कर रहे अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है इसके साथ ही वैवाहिक जीवन वाले जातकों के जीवन में खुशी भरे पल आएंगे. सेहत में सुधर होने और आत्मविश्वास बढ़ने की भी संभावनाएं है. सबसे जरुरी आर्थिक स्थिति में काफी मजबूती मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट या डील मिल सकती है वहीं नौकरीपेशी को वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है.

कर्क राशि ( Cancer Zodiac ) : शुभ संयोग की मेहरबानी से जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी. कोर्ट में फंसे मामले सुलझने के साथ ही व्यापर और नौकरी में धन लाभ हो सकता है. किसी भी तरह की कोई पार्टनरशिप में कोई भी काम शुरू करने से पहले सावधान हो जाए.

सिंह राशि ( Leo ) : राजयोग बनने से जातकों को अपार सफलता मिलने की उम्मीद है. सफलता के साथ ही बेहद जरुरी समाज में मान-सम्मान भी मिल सकता है. धार्मिक यात्रा पर जाने मिल सकता है. निवेश करने का समय भी सबसे अनुकूल है.

मिथुन राशि ( Gemini ) : इस राशि को भी दुर्लभ संयोग से काफी सफलता मिलती हुई दिख रही है. लंबे समय से किसी कारणवश रुके काम पुरे हो सकते है. प्रत्योगी परीक्षाओं में सफलता का भी योग है.