Success Story : 30 साल की उम्र में इस लड़की ने किया कमाल, नौकरी छोड़ी और महज 3 साल में बना डाली 100 करोड़ की कंपनी

Success Story : राजस्थान में जन्मी आहना गौतम की बिजनेस सक्सेस स्टोरी बेहद ही अद्भुत है. ये जानकार आपको भी हैरानी होगी की आखिर लाखों रुपए की जॉब होने के बाद भी गौतम के दिमाग में बिजनेस का आईडिया कब और कैसे आया ?

Success Story : आईआईटी, हावर्ड यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं से पढ़ाई करने के बाद किसी युवा को अमेरिका में लाखों रुपए प्रतिमाह का पैकेज मिल जाना किसी सपने का सच होने जैसा लगता है लेकिन इतना सब होने के बाद भी युवा आहना गौतम ( Ahana Gautam Success Story ) ने अपनी अलग पहचान बनाने का फैसला किया. लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर खुद के बलबूते पर गौतम ने अपना बिजनेस शुरू किया. आहना ने पैसे बचाकर नाश्ते का समान यानी स्नैक्स बेचने शुरू कर दिए. 2019 में गौतम ने Open Secret नाम से healthy snacks कंपनी की शुरुआत की थी.

नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस

भारत का रेगिस्तान कहे जाने वाले प्रदेश राजस्थान के भरतपुर जिलें में जन्मी अहाना गौतम पढ़ाई में काफी तेज है. गौतम ने 2010 आईआईटी मुंबई से बीटेक किया है. जिसके बाद उन्हें विश्व प्रसिद्ध हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया. हॉवर्ड से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद गौतम अमेरिका की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रही थी. इस दौरान उन्हें healthy snacks ढूंढने में बहुत परेशानी होती है. इसी परेशानी का हल निकालने के लिए वें अपने देश भारत लौट आई.

ऐसे शुरू हुई कंपनी (Open Secret Success Story)

Healthy Snacks की कमी को देखते हुए आहाना अपनी नौकरी छोड़कर भारत लौट आई। सबसे पहले उन्होंने उनकी मां से स्टार्टअप की जानकारी साझा की, गौतम का आईडिया सुनने के बाद उनकी माँ ने भरोसा जताते हुए उनकी मदद की. माँ से मदद मिलने के बाद 2019 में आहना ने ओपन सीक्रेट नाम से अपने स्टार्टअप की शुरुआत करते हुए उन्होंने Junk Free Snacks बेचने शुरू कर दिए. वो दावा करती है उनकी कंपनी द्वारा बेचे गए snacks में आर्टिफिशियल कलर के साथ ही रिफाइंड शुगर और मैदा भी नहीं हैं।

100 करोड़ की कंपनी बनाई ( Ahana Gautam Success Story)

Success Story : 30 साल की उम्र में इस लड़की ने किया कमाल, नौकरी छोड़ी और महज 3 साल में बना डाली 100 करोड़ की कंपनी

2019 में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने अपने शुरूआती तीन सालों में ही 100 करोड़ की valualtion पा ली थी. एक आईडिया से शुरू हुए इस स्टार्टअप की बदौलत आज अहाना गौतम को सैकड़ो लोग जानते है. गौरतलब है की गौतम को फोर्बेस इंडिया 30 अंडर 30 में भी शामिल किया गया था.