Bigg Boss 15 में मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, अब आएगा बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 15 : सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के एपिसोड का फैंस बेबसरी से इंतजार करते है। साथ ही सलमान में साथ-साथ फैंस भी काफी उत्सुक नजर आते है। वहीं सलमान खान किसकी क्लास लगाएंगे और कौन से नए ट्विस्ट की अनाउंसमेंट करेंगे इस बात को लेकर फैंस शो के हर हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Bigg Boss 15 में मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, अब आएगा बड़ा ट्विस्ट

बता दें शो में इस हफ्ते भी वीकेंड का एपिसोड धमाकेदार होने के साथ-साथ काफी शॉकिंग भी रहा। वहीं मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए कई नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिनकी अनाउंसमेंट शनिवार के एपिसोड में की गई। बता दें बिग बॉस शो में हर साल यह देखने को मिलता है कि मीडिया के लोग कंटेस्टेंट्स को ग्रील करते हुए नजर आते हैं।

Bigg Boss 15 में मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, अब आएगा बड़ा ट्विस्ट

ये भी पढ़े – Monalisa की अंगड़ाईयों पर फिदा हुए फैंस, शेयर की नाईट ड्रेस तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं इस साल भी शो के कमिंग एपिसोड में यही होने वाला है। दरअसल, मीडिया पर्सन्स घर में आएंगे और कंटेस्टेंट्स से उनके गेम को लेकर तीखे सवाल करेंगे। लेकिन आपको बता दें ग्रीलिंग सेशन से पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के लिए एक शॉकिंग अनाउंसमेंट भी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, बिग बॉस (Bigg Boss) ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मीडिया के लोग शो के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा बिग बॉस ने कहा कि यह आपसे सवाल पूछने के अलावा आपको एक महत्वपूर्ण न्यूज देने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे और बता दें वो न्यूज होगी इनके द्वारा चुने गए बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स की घोषणा।

सलमान खान

वहीं आपको बता दें मीडिया के लोगों में से एक पत्रकार ने यह कहा कि बिग बॉस (Bigg Boss) ने घरवालों को वीआईपी जोन की सुविधा भी दी थी, लेकिन उन्होंने उसको बिलकुल भी सीरियसली नहीं लिया, इसी के चलते उन्होंने VIP जोन को खत्म करने का फैसला लिया है। उन्होंने आगे बताया कि अब से सभी घरवाले बराबार होंगे। वहीं इसी बीच आपको बता दें बिग बॉस में 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं। ऐसे में गेम अब क्या मोड़ लेता है, यह देखने वाली बात होगी।