एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत-चीन, विदेश मंत्रालय ने किया ख़ुलासा

Share on:

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच उत्पन्न हुए सीमा विवाद का अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल सका. दोनों देशों के मध्य अब तक 7 बार बैठकें हो चुकी है. लेकिन सीमा विवाद अब तक समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में अब खबर आई है कि एक बहार फिर भारत और चीन के अधिकारियों के बीच इस विवाद को लेकर बैठक होगी जहां कोई ठोस हल निकाले जाने की उम्मीद है.

इस संबंध में गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा जानकारी प्रदान की गई. गुरुवार को विदेश मंत्रालय द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. जहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच वार्ता समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की.

30 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे दोनों देश…

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहा कि, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर 30 अक्टूबर को बैठक होगी. साथ ही अनुराग ने यह भी बताया कि, भारत-चीन के मध्य विवाद हल करने को लेकर वार्ताओं का दौर जारी रहेगा. बता दें कि भारत-चीन के बीच अब तक इस मामले को लेकर 7 बार बैठक हो चुकी है.

भारत-अमेरिका के बीच भी वार्ता…

प्रेस वार्ता में श्रीवास्तव ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बैठक की जानकारी भी प्रदान की. अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल से भी मिलेंगे. दोनों देशों के बीच यह बैठक भारत-चीन से पहले 27 अक्टूबर को होगी.