इंदौर : इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है।
इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि थाना अपराध शाखा के 130 ग्राम एम.डी के मामले में फरार चल रहा आरोपी रिंग रोड खजराना तरफ घुम रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.09.2023 को मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति वहां पर संदिग्ध दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम (1).सोहेल खान उम्र 25 वर्ष निवासी छतरीपुरा धार का होना बताया।
पूर्व में दिनांक 06/09/2022 को थाना क्राईम ब्रांच में धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध किया था पंजीबद्ध । दो आरोपियों के कब्जे से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 13 लाख रुपए), 01 दोपहिया वाहन, मोबाइल एवं नगदी की थी जप्त ।आरोपी सोहेल थाना क्राईम ब्रांच के 130 ग्राम एम.डी ड्रग्स के मामले में था 1 वर्ष से फरार। जिसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया।
आरोपी सोहेल से पूछताछ में बताया कि वो जावरा से आरोपी शाहिद उर्फ नाईट्रा व उसके साथी को करता था एम.डी ड्रग्स सप्लाय व इन्दौर के कई पैण्डलरों को एम.ड्रग्स देना स्वीकार किया है । आरोपी ने बताया की उसे जब सूचना लगी की शाहीद नाईट्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो उसनेअपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था । आरोपी द्वारा राजस्थान के ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में खुलासा किया है जिसके संबंध में आरोपी का 2 दिवस का पी.आर प्राप्त कर विस्तृत पुछताछ की जा रही है ।