भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम आने में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है. मंगलवार को इन सभी 28 सीटों के नतीजे हम सभी के सामने होंगे. हालांकि इससे ठीक पहले प्रदेश में कांग्रेस आलाकमान ने खुद की जीत का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ने की बात कही है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एकाएक ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा है कि, ”मध्यप्रदेश में संपन्न 28 उपचुनावो का परिणाम सामने आने वाला है. यह चुनाव जनता का चुनाव था ,जनता ने खुद इसे लड़ा और जीत भी जनता की ही होगी, सच की जीत होगी इसका हम सभी को पूर्ण विश्वास है.”
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ”यह परिणाम स्वच्छ , नैतिक व ईमानदार राजनीति के लिए एक संदेश के रूप में होंगे , लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों के लिए एक सबक के रूप में होंगे. इन चुनावों में जुटे सभी कांग्रेसजनो से अनुरोध है कि आपकी इतने दिनो की मेहनत व संघर्ष का निर्णायक समय आ गया है.
सीएम कमलनाथ अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि, ”लोकतंत्र व संविधान की सुरक्षा व सम्मान के दायित्व का यह महत्वपूर्ण दिन आ गया है. मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सचेत रहें. अपनी संभावित हार देखकर बौखला रही भाजपा किसी भी प्रकार की साजिश ,षड्यंत्र व हथकंडे अपना सकती है.”
भाजपा पर किया हमला..
बता दें कि तमाम एग्जिट पोल ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बात कही है. लेकिन कमलनाथ इस बात से सहमत नहीं है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में भाजपा पर हमला करते हुए लिखा है कि, ”हमें शांतिपूर्ण ढंग से , मुस्तैद रहकर भाजपा की तमाम साज़िशों व षड्यंत्रो का मुखर होकर विरोध करना है ,हमें जनादेश का व जनता के एक-एक वोट का व सम्मान व सुरक्षा क़ायम रखना है.
कांग्रेस लहराएगी परचम : कमलनाथ…
बता दें कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव में 28 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को संपन्न हुआ था. प्रदेश के उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल 7 नवंबर को शाम से जारी होने लगे थे. लगभग हर टीवी चैनल ने प्रदेश में भाजपा को 15 से 18 जबकि कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिलने की बात कही है. कमलनाथ ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा है कि, ”हर हाल में कांग्रेस का परचम इन चुनावों के परिणामों में लहराएगा , प्रदेश में सौदेबाजी व बोली की सरकार का अंत होगा ,जनता की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार वापस प्रदेश में क़ाबिज़ होगी.”