महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की झोन 1 व 16 की विभागवार समीक्षा बैठक, पार्षदो की जनसमुदाय से जुडी समस्याओ का समय पर निराकरण करने की कही बात

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज क्षेत्रीय पार्षदो व जनप्रतिनिधियों के साथ झोन 1 व 16 के झोनल कार्यालय में झोन की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, अपर आयुक्त भव्या मित्तल, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान,अश्विन शुक्ल, पार्षद बरखा नितिन मालू, भावना मनोज मिश्रा, राहुल जायसवाल, सोनाली मुकेश धारकर, महेश चौधरी, शिखा संदीप दुबे, ममता सुभाष सुनेर, पार्षद प्रतिनिधि अनवर दस्तक, झोनल अधिकारी अवधेश जैन, जितेन्द्र जमीदार, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी,राकेश अखण्ड, संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, झोन इंचार्ज व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 01 व 16 की विभागवार समीक्षा के दौरान झोन के अंतर्गत आने वाले विभाग जिनमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, नर्मदा जल प्रदाय विभाग, जलयंत्रालय विभाग, शाला प्रकोष्ठ, जनकार्य विभाग व अन्य विभागो के विभागीय अधिकारियो से कार्य क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान महापौर द्वारा झोन के कार्य क्षेत्र के साथ ही वार्ड क्रमांक 04, 07, 08, 09, 16 व 01, 03, 05, 14, 15 के क्षे़त्रफल के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय अधिकारियो से ली गई। साथ ही निगम के विभिन्न विभागो के माध्यम से आगामी 6 माह में कौन-कौन से कार्य पूर्ण होने वाले है, इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दे, ताकि पार्षदो द्वारा नागरिको को उक्त योजना की आवश्यक जानकारी रहे। साथ ही क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्रो की सूची करने तथा उक्त सुची के आधार पर आगामी वर्षाकाल की समाप्ति के पश्चात जल निकासी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

महापौर भार्गव द्वारा झोनल कार्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान निगम अधिकारियो से कहा कि क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधि वार्ड के नागरिको की समस्या के लिये जब आप से संपर्क करे तो उनका अनिवार्य रूप से फोन अटेण्ड करे और जनप्रतिनिधियों से समन्वय करके जनसमुदाय से जुडी समस्याओ का नियत समय में निराकरण करावे। पार्षदगण कोई व्यक्तिगत समस्याऐं नही अपितु जनसमुदाय से जुडी किसी प्रकार की समस्याऐं व आवश्यक कार्य के लिये ही निगम अधिकारियो से संपर्क करते है, इसलिये आप उनके फोन अटेण्ड करे और उनकी समस्याओ के निराकरण के लिये कार्यवाही करे।

Must Read- विदिशा में भारी बारिश के बाद स्टॉप डैम फूटा, 6 -7 गांव बाढ़ की चपेट में

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित होर्डिग्स झोन पर लगाए- महापौर

महापौर भार्गव द्वारा झोन की विभागवार समीक्षा बैठक के दौरान शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रत्येक पात्र हितग्राहीयों को लाभ प्राप्त हो, यही मुख्यमंत्री की मंशा है, इसके लिये निगम के समस्त झोनल कार्यालयों पर अनिवार्य रूप से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित जानकारी जिनमें योजना का नाम, आवेदन पत्र की जानकारी, संलग्न दस्तावेजो की जानकारी व कार्य पूर्णता की समय सीमा आदि के बडे होर्डिग्स व फलेक्स सरल भाष में लगाने के झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये, साथ ही समस्त शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के झोनल कार्यालय में स्थापित कक्ष में आने वाली हितग्राहियों से धैर्य के साथ निगम कर्मचारी बात करे, और योजना की जानकारी दे, इस दौरान हितग्राही को योजना के आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेज एक बार लेने के पश्चात किसी भी प्रकार से अन्य दस्तावेज व जानकारी के लिये बार-बार परेशान ना किया जावे, इसके लिये झोनल कार्यालय पर एक सिंगल विंडो बनाई जावे, ताकि समस्त जानकारी उसे एक ही स्थान पर प्राप्त हो सके।

समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्रीय पार्षदो द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में आवेदन पत्र उपलब्ध नही होने की बात पर महापौर भार्गव द्वारा झोन 01 के शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के झोन इंचार्ज कमलेश शितोले को शोकाज नोटिस जारी करने के झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा शीघ्र ही शासन की योजनाओ से संबंधित आवेदन पत्रो को झोन पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

पेयजल टंकियों के नही भरने की सूचनाऐं पूर्व से नागरिको को दे- महापौर

महापौर भार्गव द्वारा जलप्रदाय विभाग की समीक्षा के दौरान निगम के जलप्रदाय से संबंधित अधिकारियो से जानकारी ली की अगर कोई पेयजल टंकी में पानी नही भरता है तो इसकी सूचना आप सभी कैसे करते है। महापौर ने कहा कि इसके लिये आप सभी क्षेत्रीय रहवासियों के साथ पार्षदो का एक वॉटसअप ग्रुप बनावे, जिनमें किसी भी प्रकार की पेयजल टंकी ना भर पाने की जानकारी व अन्य जानकारी नागरिको को मिल सके, ताकि वह छोटी -छोटी समस्याओ के लिये झोनल कार्यालय पर आकर परेशान ना हो। महापौर द्वारा इस संबंध में मेकेनिज्म तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि नागरिको की प्राप्त शिकायतो का समाधान कब होगा और कितना समय लगेगा, इसके लिये उन्हे बार-बार झोन पर ना आना पडे।

महापौर द्वारा झोनल कार्यालय पर विभागवार समीक्षा के दौरान विद्युत से संबंधित शिकायत के निराकरण के लिये विद्युत के विभागीय अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही झोन क्षेत्र में अविकसित उद्यानो की सूची तैयार करने व ऐसे अविकसित उद्यानो का विकास किस प्रकार से किया जा सके, इसके लिये क्षेत्रीय पार्षद व रहवासियों से सुझाव लेने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षदो द्वारा भी वार्ड से संबंधित योजनाओ के साथ ही समस्याओ के संबंध से महापौर को अवगत कराया गया, जिस पर महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियो से विभाग वार समस्याओ के निराकरण करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिये गये।