प्रदेश में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 27, 2025
MP Weather

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में इस समय मौसम दो अलग-अलग रूपों में नजर आ रहा है। एक तरफ राज्य के कुछ हिस्से झुलसाने वाली गर्मी और लू की चपेट में हैं, तो दूसरी तरफ कई जिलों में आंधी और बारिश ने दस्तक दी है।

शनिवार को जहां प्रदेश के कई इलाकों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़े और लू का असर साफ नजर आया, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को एकदम बदल दिया। इसी के चलते मौसम विभाग ने रविवार 27 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में मौसम के तीव्र बदलाव की संभावना जताई है।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश (MP Weather)

प्रदेश में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग सहित कुल 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। इन जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं। इन इलाकों में लोगों को बारिश के साथ तेज हवाओं और हल्की ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ, भीषण गर्मी से परेशान करने वाली लू का असर भी प्रदेश के कुछ जिलों में जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और गर्म हवाएं लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती हैं।