महापौर द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे योजना के संबंध में बैठक, जल अपव्यय करने पर होगी चालानी कार्यवाही

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 5, 2024

इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे योजना के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक शर्मा बबलु, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री अभय राजनगांवकर, श्री देवधर दरवई, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, समस्त झोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी द्वारा जल स्त्रोतो के संरक्षण के लिये नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है, उपरोक्त नमामि गंगे अभियान के संबंध में इंदौर शहर के जल स्त्रोतो के संरक्षण के साथ ही जल स्त्रोतो की सफाई एवं अभियान के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक ली गई।

महापौर श्री भार्गव एवं आयुक्त श्री वर्मा द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे अभियान के तहत शहर में वर्षाकाल के दौरान शहर में चिंहित जल जमाव वाले क्षेत्रो में जल निकासी के लिये किये जाने वाले कार्या की समीक्षा करते हुए, वर्षा के पूर्व ही जल निकासी के लिये किये जाने वाले समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही वर्षाकाल के दौरान जल जमाव क्षेत्र में जल निकासी के लिये जल को किस प्रकार से डायवर्ड करना है, बाधक को हटाना है, स्टॉम वॉटर लाईन की सफाई करने, चेम्बर की सफाई करने के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही पानी के अपव्यय को रोकने के लिये चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही जल संरक्षण अभियान के क्रम में समस्त झोनल अधिकारियो को अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में वॉटर रिचार्जिंग सॉफट बनाने, नागरिको को रेन वॉटर हावेस्टिंग लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु दिये गये लक्ष्य के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। साथ ही झोनल अधिकारी व एनजीओ के समन्वय कर क्षेत्र में वॉटर रिचार्ज सॉफट के लिये स्थान चिंहित करके निर्माण करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। वंदे जलम नमामि गंगे अभियान के तहत नदी-नाले की सफाई करने, गाद व मिटटी हटाने के साथ ही अभियान के तहत किन-किन झोन/वार्ड क्षेत्र में अभियान चलाया जावेगा, उक्त के संबंध में प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिये गये।

महापौर श्री भार्गव द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे अभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के साथ मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, साथ ही वंदे जलम नमामि गंगे अभियान के तहत नागरिको की सहभागिता के लिये मैराथन और साइक्लोथॉन जैसे आयोजन आयोजित करने के लिये भी निर्देश दिये गये।  साथ ही वर्षा के पूर्व निगम द्वारा सीवरेज, डेनेज, नर्मदा पाईप लाईन आदि के कार्य किये जा रहे है उन्हे पूर्ण करने की कार्यवाही करने के साथ ही कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जिनमें बेरिंगेटिंग, साइनेज, ग्रीन नेट लगाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।