औचक निरीक्षण पर पहुंचे महापौर, लापरवाही पर लगाई फटकार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 30, 2022

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार अलसुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान वार्ड 6 में कचरा गाड़ियों के साथ एनजीओ के लोग नहीं थे, वहीं कर्मचारियों की संख्या भी आधी थी।रजिस्टर चेक करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दारोग़ा ओर सम्बंधित मोज़ुद जिम्मेदारों को फटकार लगाई।

औचक निरीक्षण पर पहुंचे महापौर, लापरवाही पर लगाई फटकार

महापौर भार्गव ने वार्ड 43 स्वास्थ्य सीएचओ अखिलेश उपाध्याय को कहा कि अगर एनजीओ के लोग नहीं आए तो उनका वेतन काटना सुनिश्चित करें। इसके बाद साकेत में रहवासियों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान महापौर ने अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना भी की।

Also Read – IMD Update : इन जिलों में लगातार गिरेगा तापमान, 24 घंटों में शुरू होगी कड़ाके की सर्दी

औचक निरीक्षण पर पहुंचे महापौर, लापरवाही पर लगाई फटकार

गौरतलब है कि शहर लगातार स्वच्छता में 6 बार नम्बर 1 आया है, 7वीं बार भी शहर नम्बर 1 आए और कर्मचारी लापरवाही न करें इसके चलते महापौर ने सभी को जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं। महापौर का यह औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।