महापौर और आयुक्त ने ली झोनल अधिकारियो की बैठक, कहा – नागरिको की समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करें

Pinal Patidar
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो कि निगम स्तिथ एमआईसी कक्ष में बैठक ली । बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, दिलीपसिंह चौहान, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो से परिचय लेते हुए, अधीनस्थ झोन क्षेत्र में आने वाले वार्डो के साथ ही कालोनी व क्षेत्र के संबंध में झोनवार जानकारी ली। झोनल अधिकारियो द्वारा अपने परिचय देने के साथ ही बताया गया कि किस प्रकार से झोनल कार्यालयों में जलप्रदाय, जनकार्य, राजस्व, स्वास्थ्य, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, विद्युत, उद्यान व अन्य अधीनस्थ विभागो द्वारा किस प्रकार से कार्य किया जाता है और उक्त झोन में कौन-कौन से क्षेत्र आते है, के संबंध में भी जानकारी दी गई।

महापौर भार्गव द्वारा झोनल अधिकारियो से चर्चा के दौरान कहां कि नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदो के साथ झोनल अधिकारी संपर्क में रहे। उन्होने कहा कि पार्षदगण लगातार नागरिको के मध्य रहते है, इसलिये क्षेत्रीय पार्षद के साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतो पर रिस्पांस करे और समस्या का निराकरण करावे। आगामी 4 से 5 दिनों में समस्त झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र के वार्डो का संबंधित पार्षदो के साथ समन्वय कर क्षेत्र में आने वाली समस्याओ को संज्ञान में लेकर समय सीमा में निराकरण करावे।

Also Read – इंदौर : संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने अतिवृष्टि और बाढ़ के संबंध में की वर्चुअल समीक्षा

महापौर ने कहा कि झोनल अधिकारियो को क्षेत्र से जुडी समस्याओ की जानकारी प्राप्त होने पर साथ ही झोन क्षेत्र में कार्य के दौरान झोन में उपलब्ध संसाधन के अलावा अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता होने पर उपलब्ध भी कराने के संबंधितो को निर्देश दिये गये।

बैठक में महापौर भार्गव द्वारा झोनल कार्यालय पर आने वाले हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इस हेतु समस्त झोनल कार्यालय पर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में कार्यरत सीओ, झोनल इंचार्ज, वार्ड इंचार्ज व सहायक को प्रशिक्षण देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। महापौर जी द्वारा वर्षाकाल के दौरान जल जमाव वाले क्षेत्रो को चिंहाकित कर ऐसे क्षेत्र में स्टॉम वॉटर लाईन डालने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही के संबंध में झोनल अधिकारियो से चर्चा की गई।

महापौर द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो से कहा कि नागरिको की जलप्रदाय, सीवरेज से जुडी बहुत ही छोटी-छोटी समस्याऐं होती है, जिनका निराकरण झोन स्तर पर ही समय सीमा में किया जाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिये, यही छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान नही होने पर नागरिको द्वारा इंदौर 311 एप और सीएम हेल्प लाईन पर शिकायते दर्ज कराई जाती है।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी के साथ ही समस्त झोनल अधिकारियो को अपने अधीनस्थ झोन क्षेत्र में स्टॉम वॉटर लाईन हेतु सडक व स्थल को चिंहाकित कर प्लानिंग तैयार करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने झोन अंतर्गत आने वाले वार्डो में क्षेत्रीय पार्षदो के साथ भ्रमण करे।