इंदौर : भारत सरकार की संसदीय समिति चेयरमैन राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्यो द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत देवगुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बायो सीएनजी प्लांट, नेपरा प्लांट सहित अन्य प्लांट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाडिया स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान का अवलोकन किया गया।
Also Read : संभागायुक्त ने भीकनगांव बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना के संबंध में CEO से मांगा साप्ताहिक माइक्रो प्लान
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, कलेक्टर इलैया राजा, आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : MRP से महंगी मदिरा बेचना पड़ा भारी, 2 दुकानों के लायसेंस निलंबित
इसके पश्चात संसदीय समिति दल द्वारा टेचिंग ग्राउण्ड पहुंचे यहां पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का सम्मान किया गया तथा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित इंदौर के सॉलिड वेस्ट के विभिन्न प्लांट जिनमें बायो सीएनजी प्लांट, ड्राय-वेस्ट नेपरा प्लांट का अवलोकन किया गया, यहां पर उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से शहर से सेग्रिगेट किये कचरे में से गीले से कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है, और उसका उपयोग शहर के लोक परिवहन बसो तथा अन्य में उपयोग किया जाता है की जानकारी दी गई।