Indore: अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम के तत्वावधान में आज अनेक लेखकों की पुस्तकों का विमोचन हुआ विमोचन के अवसर पर लोकसभा की पूर्व स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे तथा लेखिका विमला व्यास तथा वामा साहित्य मंच के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
ALSO READ: अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत
आज लेखिका शीला श्रीवास्तव के उपन्यास विश्वास ,सुषमा चौधरी की अंग्रेजी पुस्तक निश्रा सावलानी के उपन्यास मेघना जी की पुस्तक और विनीता मोटलानी के उपन्यास एहसासों के अल्फाज का विमोचन हुआ साहित्य समागम के माध्यम से पहली बार इतनी अधिक पुस्तकों का विमोचन हुआ ।