देश में चल रहे किसान प्रदर्शन के बीच कृषि कानून पर बोले पीएम
मोदी ने मन की बात में कृषि कानूनों का जिक्र किया। उन्होंने इन सुधारों से किसानों के कई बंधन खत्म हुए। इन अधिकारों ने किसानों की परेशानी खत्म करनी शुरू की है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के किसान जितेंद्र के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होने मक्का की फसल बोई सकी कीमत व्यापारी ने 3 लाख 32 हजार तय की उसके बाद किसान को 25 हजार रुपये उन्हें एडवांस भी मिल गया था। लेकिन बाकी पैसा चार महीने तक नहीं दिए गए. फिर जितेंद्र ने नए कानून की मदद से पेमेंट ली। नए कानून में फसल खरीदने के तीन दिनों के अंदर किसान को पूरा पेमेंट करना पड़ता है. ऐसा नहीं होने पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि एसडीएम को एक महीने के भीतर किसान की शिकायत का निपटारा करना होता है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर बोले पीएम
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का पहला केस आये हुए 1 साल हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर कोई लापरवाही ना बरती जाए, इस लड़ाई को मजबूती से जारी रखना है.
गुरु साहब की मुझपर विशेष कृपा
पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम पर गुरु नानक जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु साहब की मुझपर विशेष कृपा है। उन्होंने कच्छ के लखपत गुरुद्वारे का जिक्र किया, जिसमें वह भी जाते थे। उन्होंने आगे कहा कि इस गुरुद्वारे को भूकंप के दौरान काफी नुसकान पहुंचा था, जिसकी बाद में मरम्मत करवाई गई थी।
पीएम ने किया अन्नपूर्णा देवी का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने 71 मन की बात में सबसे पहले देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति का किया जिक्र किया। इस देवी की मूर्ति को कनाडा से वापस लाया जाएगा। 100 साल पहले चुरा लिया गया था. अब कनाडा ने इसे वापस दिया।