मालवांचल विश्वविद्यालय ने इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.आर सी यादव को पीएचडी उपाधि से किया सम्मानित

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय ने इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.आर सी यादव को पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया है। डॉ.आर सी यादव ने अपना शोध कार्य डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों का योगदानः एक अध्ययन विषय पर पूरा किया है। यादव ने अपना शोधकार्य डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस के सुपरविजन और डॉ.एस बाघ के निर्देशन में किया। डॉ.आर सी यादव को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, मेडिकल इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॉ.जीएस पटेल, इंडेक्स हॅास्पिटल सुप्रिटेडेंट लेफ्टिंनेंट कर्नल डॉ.अजय सिंह ठाकुर, इंडेक्स डेंटल साइंस असिस्टेंट डीन डॉ.दीप्ति सिंह हाड़ा, स्टेट मैनेजर शिवम सिह राजावत, ने बधाई दी।

Must Read- सहानुभूति पाता..लीटर में आटा : नितिन मोहन शर्मा

आज भी डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों से सीखने की जरूरत है

डॉ.आर सी यादव ने कहा कि यह मानद उपाधि उन्हें जीवन में और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। इसी के साथ इंडेक्स समूह संस्थान के युवाओं को आगे बढ़ाने में हमेशा प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि आज भी डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों से सीखने की जरूरत है कैसे विपक्ष की भूमिका में रहकर जनता के सवालों को पूरे जोरदार तरीके से रखा जाए। यह बातें सिर्फ लोहिया के भाषण के रूप में नहीं है, बल्कि वर्तमान राजनीतिक पार्टियों के लिए सीखने और आत्मसात करने की जरूरत है।राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता पर डॉ. राममनोहर लोहिया की पहली शर्त थी, लेकिन राजनीति का बदलता स्वरूप समाज की प्राथमिकता को कम कर रहा है। समाज से सीधा संवाद नहीं हो रहा है। यहां पर संवाद की प्रक्रिया में ओपिनियन लीडर की भूमिका अहम हो गई है।