मालवांचल विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 5वां स्थापना दिवस, सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर्स

Share on:

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर का आज पांचवां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समारोह मालवांचल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री एन के त्रिपाठी और डॉ एम क्रिस्टोफर (रजिस्ट्रार) के द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया थे। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ पूनम तोमर राणा थी। डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा का इस पूरे समारोह में विशेष योगदान रहा। समारोह के दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया। स्थापना दिवस के इस समारोह में फैकल्टी और स्टाफ के साथ ही कई विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 

ALSO READ: Corona Cases में बड़ा उछाल: मुंबई में तीसरी लहर नहीं, सीधे सुनामी आई हैं?

आयोजन में मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ संजीव नारंग, डॉ रामगुलाम राजदान (प्रो-वाइस चांसलर), डॉ जी एस पटेल (डिन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), श्री आर एस राणावत (डायरेक्टर, इंडेक्स हॉस्पिटल), डॉ स्मृति जी सोलोमन (प्राचार्या, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज), डॉ सतीष करंदीकर (इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज कॉलेज के डीन), डॉ रेशमा खुराना (प्रिंसिपल, इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज), डॉ जावेद खान पठान (प्रिंसिपल, फार्मेसी कॉलेज), एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव और सभी डिपार्टमेंट की फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। 

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “पांच सालों के इस सफल सफर में विश्वविद्यालय ने अनेक उपलब्धियां अपने नाम की हैं। विश्वविद्यालय से निकले सभी लोग आज प्रेरणा के स्त्रोत है। हमें पूरी उम्मीद हैं कि मालवांचल विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हर एक व्यक्ति इस संस्थान को बहुत आगे तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।” 

मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। वहीं, विभिन्न कार्यक्रमों में प्राइज जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन के दौरान सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया।