मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर कसा तंज, बोले- जैसे कुत्ता खरीदते हैं न, वैसे भौंकने वाले को बूथ एजेंट बनाओ..

Share on:

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय संकल्प रैली निकाली गई, जिसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया है। भाषण देते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने के लिए भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचारों से लड़ रहे हैं। यदि आप इस जंग में हार गए तो आप मोदी के गुलाम बन जाएंगे। मोदी इस देश की जनता को गुलामी में डाल देंगे।

बता दे कि कांग्रेस के इस सम्मेलन में कांग्रेस के पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। भाषण में अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसते हुए खड़गे ने कहा कि, जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देख जाता है, उसके कान पकड़कर उठाकर देखते हैं कि सही से भौंकता है या नहीं, वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का जिम्मा सौंपना चाहिए।

खड़गे के इस बयान के बाद से राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर खड़गे के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, खड़गे ने अपने बूथ एजेंटों की तुलना कुत्ते से कर दी है, खड़गे भूल रहे है कि जिसे राजनीतिक पार्टियां अपना आधार मानती हैं, वे कार्यकर्ता ही होते हैं, जो जमीन पर पार्टी को खड़ा करते हैं, बड़े नेता तो बस चुनावों में ही नज़र आते हैं। उन्होंने अपने बयान से अपने आप को पार्टी की नजरो से गिराने का काम किया है।