हरियाणा में होलिका दहन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गांव वालों पर टूटकर गिरा 11 KV लाइन का तार

ashish_ghamasan
Published on:

नारनौल। हरियाणा के नारनौल के मांदी गांव में मंगलवार को होलिका दहन के दौरान 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार टूटकर लोगों के ऊपर गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक सात साल की बच्ची की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिला एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक, मांदी गांव में होलिका पूजन के बाद शाम को करीब सवा सात बजे होलिका दहन के दौरान आग की लपटे तेज व ऊंची होने के कारण ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन अचानक गर्म होकर टूट कर नीचे गिर गई। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण वहां पर अधिक भीड़ थी।

Also Read – Holi 2023 : होली पर पूरा देश हुआ रंगीन, PM मोदी सहित बीजेपी ने दी बधाई

ग्रामीण लोग बिजली विभाग को इसका दोषी बता रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक, बिजली कर्मचारियों को सूचना दी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नशे में धुत होने का आरोप लगाया। होलिका दहन के दौरान वहां पर महिलाएं और बच्चे थे और पूरे गांव की एक ही होली होने के कारण वहां पर भीड़ भी ज्यादा थी।