मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, कई घायल

ashish_ghamasan
Published on:

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर और छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण बेकाबू ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव की है। टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई। बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे। बताया जा रहा है कि, नर्मदापुरम के बच्चे बस से ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। बस शिवपुरी के पास पहुंची ही थी कि यह हादसा हो गया।

Also Read – अमेरिका में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उनसे पूछो ट्रेन हादसा क्यों हुआ, वे कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले…

करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं। इस घटना में ड्राइवर समेत एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया। बच्चे सरकार द्वारा चलाए जा रहे वनवासी लीला कार्यक्रम के लिए टूर पर निकले थे। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।