महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बालू धानोरकर का 47 साल की उम्र में निधन

Share on:

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का 47 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। बालू धानोरकर का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बालू धानोरकर अपने पीछे पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे छोड़ गए हैं। प्रतिभा धानोरकर भी विधायक हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पिछले तीन दिनों से इलाज चल रहा था। आंतों में दिक्कत के उनकी मौत हुई है। वह पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर थे। कल पूरे दिन उनके इलाज पर प्रतिक्रिया की खबरें आ रही थीं। सांसद का अतिंम संस्कार 31 मई को होना है। जिसके लिए उनका पार्थिव देह दिल्ली से चंद्रपुर उनके निवास वरोरा लाया जाएगा।

Also Read – अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, कई घायल

धानोकर ने चंद्रपुर जिले में बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 2014 में विधानसभा चुनाव जीता। बालू उर्फ सुरेश धनोरकर चंद्रपुर से सांसद थे। बालू धानोरकर की उम्र 48 साल थी 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। बालू धानोरकर कांग्रेस से एक मात्र ऐसे नेता थे जो 2019 में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महाराष्ट्र में कांग्रेस का खाता खोलने में कामयाब रहे थे।