मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्यसेवा 2019 का अंतिम परिणाम, सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 27, 2023

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने कल यानी मंगलवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। अचानक परिणाम घोषित होने से अभ्यर्थी भी हैरान रह गए। आयोग ने अभी सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। एमपीपीएससी ने कुल 571 पदों में से सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में देरी होने के कारण 13 फीसदी पदों पर नियुक्तियां रोकी गई हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के परिणाम घोषित होने से अभ्यर्थियों में ख़ुशी का सैलाब है। आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक, दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष मह्मदेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। टॉप-10 में 7 लड़कियां हैं।

डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है। आयोग द्वारा घोषित परिणामों में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है।