MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियों टेंशन में आ चुकी है क्योंकि अब मतगणना की तारीख नजदीक है। वोटों की गिनती से पहले ही 30 नवंबर यानि गुरुवार को एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। अधिकतर पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
एग्जिट पोल में भाजपा को 100 से 123 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है जबकि कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। राज्य में बहुमत के लिए 116 सीटों की आवश्यकता होगी।
वहीं राज्य में कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी।