भोपाल, 3 अक्टूबर 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान किया है, जिसमें 29 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस सूची में सबसे विशेष बात यह है कि दूसरी सूची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को छोड़कर पूर्व विधायक ममता मीणा को चाचौड़ा से आप का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद बीजेपी ने चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट दिया था, जिसके कारण ममता मीणा बीजेपी से नाराज हो गई थी और वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी।
इंदौर-भोपाल से किसे मिला टिकट:
पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को आप ने भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
रईशा मलिक को भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है।
केन बेतवा लिंक परियोजना में मुआवजा दिलाने आंदोलन में सम्मिलित मुख्या नेता अमित भटनागर को बिजावर, व् भागीरथ पटेल जो जिला पंचायत सदस्य है उनको छतरपुर से आप ने मैदान में उतारा है , और इंदौर-चार से पीयुष जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वही आप पार्टी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए दमोह विधानसभा सीट से एक्ट्रेस चाहत पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है।