MP Election Result: महू के निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस की बढ़ाई मुसीबतें, वहीं देपालपुर से चौधरी ने बिगाड़ा समीकरण

Share on:

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना आज यानी 3 दिसंबर को हुई है। चुनाव से लेकर मतगणना तक देपालपुर और महू के निर्दलीय उम्मीदवारों ने शुरुआत से ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य पार्टियों को अच्छी खासी टक्कर दी है। दोनों ही विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ा दी है।

महू विधानसभा में कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े अंतर सिंह दरबार कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला से अधिक मत लेकर आए। कांग्रेस प्रत्याशी को 29,144 मत मिले जबकि निर्दलीय दरबार को 68,597 मत मिलें। वहीं इसके अलावा निर्दलीय प्रदीप मावी को भी 11,394 मत प्राप्त हुए हैं।

विधानसभा 2023 में शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर आगे रही लेकिन उनके बाद दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी दरबार ही रहे। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला शुरू से ही तीसरे नंबर पर रहे। इसका यह मतलब है कि यदि निर्दलीय प्रत्याशी दरबार चुनाव नहीं लड़ते तो कांग्रेस यह चुनाव जीत भी सकती थी।