MP के दतिया में 24 अप्रैल को मनाया जाएगा मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव, 1100 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

Share on:

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में 24 अप्रैल को मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा। दतिय गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर शहर में भव्य तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है, वही प्रदेशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

1935 में की गई मां पीतांबरा की स्थापना
यूं तो देश के दिल मध्यप्रदेश में मां शक्ति स्वरुप जगदंबा के कई ऐतिहासिक और चमत्कारिक मंदिर है,जहां हजारों भक्त प्रतिदिन माता के दर्शन के लिए पहुंचते है। ऐसा ही अनूठा और प्राचीन मंदिर दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ है,जो चमत्कारिक घटनाओं से ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। इसकी स्थापना 1935 में की गई थी। यहां मां के दर्शन के लिए कोई दरबार नहीं सजाया जाता बल्कि एक छोटी सी खिड़की है, जिससे मां के दर्शन का सौभाग्या मिलता है।

24 अप्रैल को मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव
कहा जाता है कि पीले वस्त्रस धारण करके, मां को पीले वस्त्रह और पीला भोग अर्पण करने से भक्तम की हर मुराद यहां पूरी होती है। 24 अप्रैल को मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा,इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर समिति,पुलिस-प्रशासन सहित समाजसेवी संस्था भव्य तैयारी में जुटे है,ताकि प्रदेशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव की तैयारी को लेकर खबर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के स्टेट हेड इमरान खान ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार से खास चर्चा की आईये जानते आयोजन लेकर उन्होने क्या कहा।

Also Read – कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-CM शिवराज समेत इन 40 नेताओं के नाम शामिल

1100 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
वही ऐतिहासिक आयोजन में मध्यप्रदेश सहित देशभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे,ऐसे में पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खबर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के स्टेट हेड इमरान खान ने दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से खास चर्चा की जिसमें उन्होने बताया की सुरक्षा के लिए 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।