LPG Cylinder Price Hike : रसाई गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, आज से बढ़ी इतनी कीमत

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज यानी 1 मार्च 2022 से आम आदमी की जेब पर एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में काफी बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 105 रुपए हो गया है. इसी के साथ अब दाम बढ़कर 2,012 रुपए हो गया है.

यह भी पढ़े – मनी लॉन्ड्रिंग केस : नवाब मलिक के बेटे पर ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह नए दाम आज से ही लागू होने जा रहा है. इस भारी बढ़ोतरी के बाद होटल-रेस्‍तरां को बड़ा संकट का सामना करना पड़ेगा। वहीं, तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 91.50 घटा दिया था. दूसरी ओर 5 किलो वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े – राजवाड़ा 2 रेसीडेंसी : उत्तर प्रदेश के चुनाव से मध्यप्रदेश का कोई संबंध नहीं है

जानकारी के अनुसार, 5 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 27 रूपए की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब ग्राहकों को यह सिलेंडर 569 रुपए में मिलेगा। लेकिन वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. बता दें, Paytm ने 3 Pay 2700 Cashback Offer नाम की एक स्कीम शुरू की है. इस ऑफर का नए यूज़र फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, इसमें लगातार तीन महीनों की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा।