सनावद के घूसखोर सब रजिस्टार को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर (Indore News) : इन दिनों मध्य प्रदेश के अधिकांश सरकारी दफ्तरों में रिश्वत का लेनदेन खुलेआम चल रहा है जहां देखो वहां अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी कर रहे हैं इधर लोकायुक्त में भी रिश्वतखोरों के खिलाफ आम जनता शिकायत करने पहुंचने लगी है।

पिछले 1 हफ्ते में 8 से लेकर 10 अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए आज भी सनावद में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर सब रजिस्टार मणि शंकर वर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इसने बिरला नामक एक व्यक्ति से उसकी रजिस्ट्री देने के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी थी हालांकि बिरला ने अपने सर्विस प्रोवाइडर को पूरे पैसे दे दिए थे लेकिन सब रजिस्टार वर्मा ने उसे रजिस्ट्री देने से मना कर दिया इस पर उसने इंदौर लोकायुक्त से संपर्क किया और फिर जाल बिछाकर रिश्वतखोर वर्मा को पकड़ लिया गया।