Lok Sabha Election Result: प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा को जीत के लिए दी बधाई, कहा- ‘किशोरी भैया, मुझे कभी…’

srashti
Published on:

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा के बीच दिलचस्प मुकाबला है, यहां बीएसपी से नन्हे सिंह चौहान मैदान में हैं।

अभी तक की मतगणना में कांग्रेस के किशोरी लाल बढ़त बनाये हुए हैं। उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ दिया है। वह 82,579 वोटों से आगे चल रहे हैं। वोटिंग काउंटिंग में किशोरीलाल शर्मा की बढ़त के चलते प्रियंका गांधी ने के एल शर्मा को बधाई दी।

प्रियंका गांधी ने दी बधाई…

प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !