Lockupp: नहीं आ रहे Poonam Pandey के पीरियड्स, मुनव्वर ने किया बड़ा खुलासा

diksha
Published on:

OTT के जबरदस्त शो Lockupp में इन दिनों जमकर ड्रामेबाजी देखी जा रही है. शो के फिनाले में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. Lockupp के सभी एपिसोड में अब तक यही देखा गया है कि यहां पर कुछ ही समय में दोस्ती भी दुश्मनी में बदल जाती है. शो की शुरुआत में मुनव्वर (Munawar) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) में गहरी दोस्ती देखी गई थी. लेकिन, अब इनकी दोस्ती भी दुश्मनी में बदलती दिखाई दे रही है. मुनव्वर ने प्लानिंग कर पूनम पांडे को फिनाले की रेस से बाहर करवा दिया है.

Must Read- फोटोग्राफर्स ने Sara Ali Khan के साथ की बुरी हरकत, जमकर भड़की एक्ट्रेस

जब शो शुरू हुआ था तब मुनव्वर, पूनम, सायशा और अंजलि अच्छे दोस्त थे. लेकिन हाल ही में इन तीनों ने मिलकर पूनम को टास्क से यह कहते हुए बाहर कर दिया कि वह खुद ही घर जाना चाहती हैं. शो में पूनम के योगदान को भी इन तीनों ने कम बताया और कहा कि उनकी हेल्थ की समस्या के चलते वह पिछले टास्क में परफॉर्म नहीं कर पाई थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

इस दौरान पूनम पांडे (Poonam Pandey) को प्रिंस नरूला से बात करते हुए देखा गया. पूनम ने बताया कि उन्हें पीरियड प्रॉब्लम हो रही है. पिछले 1 महीने से पीरियड ना आने की वजह से उन्हें हेल्थ इश्यूज हो रहे हैं. यहां दुखी होकर पूनम रोते हुए मुनव्वर (Munawar faruqui) से यह कहते नजर आई कि ‘मैंने तुम्हें इतने टास्क जिताए हैं. मेरे बहुत से हेल्थ इश्यूज हैं, जो मैं कैमरे पर नहीं बता सकती हूं. मैंने तुम्हारा हमेशा साथ दिया और तुमने मुझे धोखा दे दिया.

इस वाकये बाद प्रिंस नरूला और मुनव्वर आपस में पूनम को लेकर ही बातचीत कर रहे थे. जहां मुनव्वर ने पूनम को लेकर बड़ी बात कह दी और यह कहा कि ‘यह झूठ बोल रही है. पिछले हफ्ते के टास्क में ही इसने कहा था कि उसे पीरियड्स हो रहे हैं.’ इस सब ड्रामे के बाद पूनम पांडे को स्मोकिंग रूम में फूट-फूट कर रोता हुआ देखा गया. जहां मुनव्वर उनसे यह कह रहे थे कि वह सिर्फ अपना गेम खेल रहे हैं.