पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में आज (6 अप्रैल) विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज बंगाल, असम में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है.
बंगाल, असम के साथ तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में भी मतदान शुरू हो गया है. चेन्नई में सुबह-सुबह ही सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान किया. उनके अलावा सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन ने भी वोट डाला, कमल हासन अपनी बेटियों श्रुति, अक्षरा के साथ वोट डालने आए. वहीं, केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने वोट डाला.
बंगाल में मतदान शुरू होते ही टीएमसी ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है. टीएमसी ने साउथ 24 परगना, हावड़ा के कई पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है. टीएमसी की ओर से सुरक्षाबलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है.