शराब घोटाला, आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, सीबीआई मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 16, 2023

नई दिल्ली। शराब घोटाले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI पूछताछ करेगी। केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जाएंगे। सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुचेंगे। सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अरविंद केजरीवाल से पहली बार इस मामले में पूछताछ होने जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। यदि वह भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान कई प्रमुख जगहों पर आप का प्रदर्शन होगा। बताया जा रहा है कि, सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं।

Also Read – अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद हाई अलर्ट पर UP, धारा 144 लागू, CM योगी ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, जांच एजेंसी इस मामले में मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि मैं कुछ देर में घर से निकलूंगा और पूरी ईमानदारी और सच्चाई से सवालों का जवाब दूंगा जब कुछ गलत ही नहीं किया तो छुपाना क्या? सीबीआई के केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। केजरीवाल थोड़ी देर में शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल सकते हैं।