अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद हाई अलर्ट पर UP, धारा 144 लागू, CM योगी ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट

Share on:

प्रयागराज। कभी किसी ने सोचा नहीं था की माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का अंत फिल्मी अंदाज में होगा। पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। तभी 3 हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। प्रयागराज पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सांसद, चार बार विधायक रहे माफिया अतीक उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। अतीक और अशरफ के शव को प्रयागराज के मोती लाल नेहरू चिकित्सालय से एसआरएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। यहां पर दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने आज के पहले से तय कार्यक्रम टाल दिए हैं। इसके अलावा सीएम आवास पर किसी के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है। योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच कमेटी बैठाए। कोर्ट की निगरानी में इस हत्याकांड की जांच हो। उन्होंने कहा है कि हत्याकांड की निंदा के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। जांच टीम में यूपी का काई अधिकारी न हो। प्रयागराज में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है।

Also Read – इस दिन पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, 100 साल में बन रहा ऐसा अद्भुत संयोग, जाने कहाँ और कब तक दिखेगा ग्रहण

बता दें कि महज दो दिन पहले गुरुवार को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा असद और उसका सहयोगी गुलाम मारा गया था। अतीक अहमद और अशरफ को शनिवार देर रात मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अतीक ने क्राइम के दम पर अपनी पहचान बनाई।