करीना को बाकी एक्ट्रेस की तरह Paparazzi से अपने बेटों की फोटो खिंचवाने में क्यों नहीं होती है प्रॉब्लम, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 28, 2023

मैं सबकी फेवरेट हूं, इस डायलॉग के साथ सच में सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस करीना कपूर उनकी अदाओं के लिए जानी जाती हैं। करीना ही नहीं उनके बेटों तैमूर और जहांगीर को भी फैंस बहुत चाहते हैं। दोनों बेटे के बारे में जानने में लोग इंटरेस्ट रखते हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू की दौरान बताया है कि उनको अपने बच्चों को मीडिया में दिखाने और फोटो खिंचवाने कोई प्रॉब्लम क्यों नहीं होती हैं। वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेसेस जैसे अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट को अपनी बेटी की झलकियां दिखाने में होती है।

Also read- बॉलीवुड क्वीन कंगना इन शब्दों पर आग बबूला हुई, बोलीं –…

दरअसल, करीना से यह सवाल पूछा गया था की मीडिया की अटेंशन उनके बच्चों पर रहती है तो क्या इससे वो परेशान होती है? तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि हम दोनों ही मैं और सैफ बहुत ओपन हैं। हम माता पिता के किरदार में भी मीडिया से कुछ नही छुपाते हैं। मैं अपने आस पास के लोगों को बराबर मानती हूं। मेरे बच्चों की तस्वीर लीं जाती है तो हम दोनों को कोई दिक्कत नही है क्योंकि हम मानते हैं कि आज अगर मैं सम्मान दूंगी तो मुझे भी सम्मान मिलेगा। उन्होंने आगे बताया है कि इसीलिए, जब पपराजी को करीना बच्चों की फोटो क्लिक करने को मना करती है तो वो उनकी बात मानते हैं। वहीं, आगे एक्ट्रेस बोलीं की जब मैं अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को रिस्पेक्ट देती हूं तो मैं अपनी लिखे की कुछ अपडेट्स डाल देती हूं। हर किसी को अपनी लाइफ के बारे में जानने का मौका दे देती हूं। हर किसी को मई अपने जीवन का अहसास कराती हूं। इसी वजह से मेरे फैंस मुझसे अभी तक जुड़े रहते हैं।

Also read- करण जौहर ने बताई कंगना रनौत के साथ काम न करने की वजह, सोशल…

आपको बता दें कि करीना जल्द ही फिल्म ‘द क्रू’ में तब्बू, कृति सैनन और दिलजीत दोसांज के साथ दिखने वाली हैं। वहीं, इस फिल्म का ऐलान हाल ही में हुआ था। इस फिल्म मे फैंस करीना को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है। क्योंकि, करीना अब लंबे ब्रेक के बाद सिनेमाघर में नजर आएंगी।