हातोद में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Akanksha
Published on:

इंदौर 11 नवम्बर, 2021
जिला सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के विधिक सहायता अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह ने बताया है कि प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर श्री दिनेश कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में 11 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हातौद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर तहसील विधिक सेवा समिति, हातोद श्रीमती रश्मि मंडलोई ठाकुर की अध्यक्षता में शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, भरण-पोषण, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, उत्तराधिकार कानून एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाईन नंबर के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही विधिक जागरूकता शिविर के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि मंडलोई ठाकुर ने चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को आगामी दिवस में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

ALSO READ: जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है MP सरकार

जागरूकता शिविर में स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, पैनल लॉयर्स, पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री लेखराज चौधरी, श्री कमल मंडवा एवं श्री लाखन सिंह चौधरी की सहभागिता रही। डोर टू डोर अभियान के तहत जिला स्तर पर गठित आउटरीच टीम के सदस्यगण श्री शंकरलाल पोरवाल, श्री जीवन चौधरी एवं श्री योगेन्द्र चौधरी, श्री कैलाश कुमार पाल एवं श्रीमती कीर्ति दीक्षित के द्वारा ग्राम चंदननगर, गोमा की फेल, लसुडिया मोरी, स्कीम नं. 01 एवं ड्रीम सिटी तलावली चांदा में डोर टू डोर भ्रमण कर लोगो को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी एवं योजना संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

डोर टू डोर अभियान के तहत तहसील देपालपुर स्तर पर गठित आउटरीच टीम के सदस्यगण श्रीमती रेखा बाथम, श्रीमती सीमा जोशी, श्रीमती अर्चना व्यास एवं श्रीमती भावना बिल्लोरे, के द्वारा ग्राम बरोदा पंथ का भ्रमण कर लोगो को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी एवं योजना संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया। इसी तरह डोर टू डोर अभियान के तहत तहसील सांवेर स्तर पर गठित आउटरीच टीम के सदस्यगण श्री विकास सोलंकी, श्री समीर खान, श्री नौशाद खान, श्री नदीम खान के द्वारा ग्राम अजनोद, बलगरा, लोहागल एवं पोटलोद में भ्रमण कर लोगो को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी एवं योजना संबंधी पम्पलेट का वितरण किया गया। डोर टू डोर अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्दौर के सहयेाग से गठित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की आउटरीच टीम के द्वारा सांवेर में भ्रमण कर आमजन विशेषकर महिला एवं बच्चों को विधिक सेवा संस्थाओं की जानकारी देते हुए निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु योजना संबंधी पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया।