लक्ष्मी ने की फिल्म “लक्ष्मी बॉम्ब” की ट्वीट कर तारीफ, अक्षय ने कहा- धन्यवाद

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के चलते काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। फैंस को इस फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म शुरुआत से ही काफी ज्यादा चर्चा में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। 3 मिनट से भी अधिक लंबे इस ट्रेलर को फैंस की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। आपको बता दे, अक्षय कुमार इस फिल्म में किन्नर के रोल में है। वह इस फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी है और इससे पहले स्त्री और भूल भुलैया जैसी फिल्में इस जॉनर में जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है। वहीं ऐसे में फिल्म मेकर्स को इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदे है कि इसे अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

दरअसल, पहली बार अक्षय कुमार किसी फिल्म में एक एक ट्रांसजेडर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ट्रांसजेंडर समुदाय काफी खुश है। उनके समुदाय की खास सदस्य ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अक्षय कुमार को शुभकामनाएं भी दी है। ये प्रतिक्रिया उन्होंने ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इस ट्वीट पर अक्षय ने भी उनका वीडियो रीट्वीट कर उन्हें इतने प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा।

आपको बता दे, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर कहा बरसने आई है लक्ष्मी। बहुत अच्छा लगता है ये सुन के। मेरा भी नाम लक्ष्मी है और मैंने अभी वो ट्रेलर देखा लक्ष्मी बॉम्ब का। बहुत इंतजार था इस ट्रेलर का। धमाकेदार। लिव लाइफ क्वीन साइज। हम तो अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीते हैं और इस वक्त तो सबको लक्ष्मी की जरूरत है पर माइंड रिफ्रेश हुआ आज ट्रेलर देखकर, मैं धन्यवाद करती हूं अक्षय जी का और उनकी पूरी टीम का इतनी सुंदर फिल्म बनाई है और ट्रेलर भी। वो कहते हैं न कि बच्चे के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं तो ट्रेलर से ही पता चलता है कि फिल्म कितनी अच्छी है बहुत धमाल हो गया है, थैंक्यू।

इसी पर अक्षय कुमार ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बेहद मायने रखता है. इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया। एक लक्ष्मी से दूसरी लक्ष्मी को धन्यवाद। नाम सच में बहुत खास है। गौरतलब है कि ये फिल्म तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है। इस फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस है। फिल्म ओटीट प्लेटफॉर्म पर 9 नवंबर 2020 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मीर सरवर, बाबू एंटोनी और तुषार कपूर नजर आने वाले हैं।