नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई, लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती CBI कोर्ट में होंगे पेश

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज पूरे परिवार को दिल्ली कोर्ट में पेश होना है। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले दिनों ही कोर्ट में पेश होने का समन जारी हुआ था।

बताया जा रहा है कि, आरजेडी नेता और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी सीबीआई कोर्ट के सामने पेशी के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। आज लालू यादव के परिवार समेत कुल 14 लोगों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। अदालत आज लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सुनवाई करेगी। बता दे कि, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

Also Read – CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, स्व पीपी सर की याद में पत्रकारिता जगत में दिए जाएंगे पुरस्कार

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में ही हैं। सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दाखिल की थी। इसी पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया। इससे पहले राजद प्रमुख से सीबीआई ने पूछताछ की थी। वहीं, सीबीआई के इस कदम का आरजेडी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। सीबीआई का दावा है कि रेलवे के मानदंडों, दिशानिर्देशों और प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए उम्मीदवारों की अनियमित और अवैध नियुक्तियां की गईं है।