CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, स्व पीपी सर की याद में पत्रकारिता जगत में दिए जाएंगे पुरस्कार

Share on:

मध्यप्रदेश माध्यम एवं रोज़गार निर्माण के प्रधान संपादक और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बड़े हस्ती शामिल हुए।

सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वाले स्वर्गीय पीपी सर की याद में पत्रकारिता के पुरस्कार दिए जाएंगे। खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। वे सामान्य सीट पर बैठ कर ही विद्यार्थियों से बात करते थे। वे सदैव उत्साह से भरे रहते थे और सचमुच में भगवान कृष्ण के सात्विक कार्यकर्ता थे।

Also Read : RSS में हुआ बड़ा बदलाव, उत्तराखंड नए प्रान्त प्रचारक बनें डॉ शैलेन्द्र सिंह

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा बिसनखेड़ी में बने माखनलाल विश्वविद्यालय के नवीन भवन में जाना था और पत्रकारिता की पढाई कर रहे युवाओं को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना था हालांकि असमय निधन के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब जल्द ही नए विश्वविद्यालय परिसर में एक कक्ष का नामकरण स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में किया जाएगा। बता दें, पीपी सर की शोक सभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में स्व. पी.पी. सर के शिष्य उपस्थित थे।