कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह: शिवराज सिंह चौहान ने कह दी ये बड़ी बात

Share on:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे ने राजनीति क्षेत्र में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभाई और इसी कारण न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य दलों और अन्य क्षेत्रों के लोगों में भी उनकी लोकप्रियता थी। कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और विचार आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए ठाकरे जी के संपर्क में रहे लोगों को जोडकर पूरी गरिमा के साथ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी समारोह मने, ताकि युवा पीढी भी शुचिता की राजनीति को जान सके। यह बात पार्टी नेताओं ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की बैठक में कही।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी के पितृपुरूष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले समारोह समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी भी उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं पूर्व सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल सचिव होंगे, साथ ही श्री खण्डेलवाल आयोजन समिति के संयोजक भी होंगे*। समारोह समिति में सदस्यों के रूप में ठाकरे जी के संपर्क में रहे पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, पत्रकारगण एवं गणमान्यजन शामिल है। बैठक में जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। समिति सदस्यों ने कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव भी दिए।

ठाकरे जी ने जो प्रयास किए उन कामों को लेकर वर्ष भर हो आयोजन : महाजन

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी सेवा को सर्वोपरि मानते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और संगठन के काम को समर्पित किया। उनके जन्मशताब्दी वर्ष में जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता सेवा प्रकल्प शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अलग अलग भूमिकाओं में राष्ट्र के वैभव के लिए काम कर रहे है। शुचिता की राजनीति आगे बढे इसके लिए युवाओं का जुडना बहुत जरूरी है। ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में ऐसे आयोजन हो जिनसे युवा जुडे और यह जाने की राजनैतिक प्रतिबद्धता क्या होती है और राजनीति से जुडने का हमारा क्या उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ जी हमेशा सात्विक और शुचिता की राजनीति के लिए प्रयास किए। उनके कामों को लेकर वर्ष भर आयोजन हो।

ठाकरे जी भाषण से नहीं आचरण से सिखाते थे : शिवराजसिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में किसी भी दल का कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो ठाकरे जी के प्रभाव से अछूता रहा हो। ठाकरे जी ऐसा व्यक्तित्व थे जिसमें लाखों लाख कार्यकर्ताओं को गढने का प्रयास किया। वो सांसद, विधायक, संगठक, अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री बनाते थे। उन्होंने ठाकरे जी से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कार्यकर्ता को कब, क्या संदेश देना है यह ठाकरे जी अपने भाषण से नहीं आचरण से सिखाते थे। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी से जुडे ऐसे अनेक संस्मरण है जो कार्यकर्ता निर्माण का काम उनके इस धरती पर न रहने के बावजूद भी आगे बढाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी ने हमें सिखाया उसको जीएं लोगों तक पहुंचाकर प्रेरणा प्राप्त करें। उनका जन्मशताब्दी वर्ष वास्तव में ऐसा हो जो उनका सोच विचार के अनुसार हो। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ठाकरे जी जन्मशताब्दी समारोह समिति की अगली बैठक ठाकरे जी के साथ जिन कार्यकर्ताओं ने काम किया उनका सम्मान हो। उन्होंने कहा कि पुरानी विधानसभा के सामने ठाकरे जी की प्रतिमा लगायी जाए।

ठाकरे जी ने हमेशा सामाजिक भूमिका निभायी : विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष के नाते भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ठाकरे जी ने राजनीति के क्षेत्र में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभायी। उनका क्षण-क्षण संगठनात्मक काम और देश के लिए था। कार्य के सुदृढीकरण और कार्य विस्तार को लेकर वे हमेशा लगे रहते थे। उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर अनेक आयोजन होंगे। संगठन पर्व के रूप में संगठनात्मक कार्य होंगे। वहीं सामाजिक दृष्टि से व्याख्यान मालाएं, उनके जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी एवं युवाओं के लिए सेमीनार के आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि 10 संभागों में अलग अलग विषयों पर व्याख्यान मालाएं आयोजित होगी। वहीं प्रत्येक जनप्रतिनिधि एक सेवा कार्य अपने हाथों में लेगा। ‘‘राष्ट्र के लिए राजनीति’’ इस विषय पर युवाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे। ठाकरे जी के संस्मरणों से जुडे आयोजन होंगे।