नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद कृति सेनन पहुंची बप्पा के दरबार, परिवार संग किए दर्शन, बांटी मिठाइयां

Simran Vaidya
Published on:

Kriti Sanon: हिंदी सिनेमा जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री कृति सेनन इस वक़्त फुले नहीं समां रही होंगी। दरअसल अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने अभिनय के जीवन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं। असल में इस खूबसूरत बाला ने अपनी फिल्म मिमी के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार हासिल कर लिया है। 24 अगस्त को दिल्ली में नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया था। इस बीच सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों के रेस में कृति सेनन और कपूर खानदान की लाड़ली बहू आलिया भट्ट ने अपनी-अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड प्राप्त किया।

वहीं नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस और उनकी फैमिली में जश्न का माहौल बना हुआ हैं। साथ ही किसी की भी ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। हर कोई एक्ट्रेस को शुभकामनाएं और ग्रीटिंग्स देते नहीं थक रहा हैं। एक्ट्रेस भी अपनी प्रसन्नता का सरेआम इजहार करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच इस बड़ी सफलता के बाद कृति सेनन अपनी पूरी फैमिली सांग बप्पा की शरण में हाज़िरी लगाने पहुंची। दरअसल सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अपने घर परिवार के साथ दर्शन करते हुए पाई गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं कृति और उनकी छोटी बहन नूपुर ने सिद्धिविनायक गणपति के दर्शन के बाद बाद सभी पैपराजी के बीच बप्पा का प्रसाद भी वितरित किया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगो को अपनी सफलता की खुशी में मिठाईयां भी बांटी और सबको धन्यवाद भी कहा। इस बीच कृति के चेहरे पर प्रसन्नता साफ-साफ दिखाई दे रही थी। इतना ही नहीं कृति ने अपने पेरेंट्स और बहन के साथ वहां उपस्थित लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। इस बीच कृति पीले रंग का सूट पहने हुए बेहद ज्यादा खूबसूरत और सादगी से पूर्ण दिखाई दे रही थी।

वहीं कृति सेनन अपनी विक्ट्री को हर सिरे से सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था और बताया था कि वह कैसा अनुभव कर रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पोस्ट में अपने को-स्टार और अपनी टीम का भी धन्यवाद किया। इतना ही नहीं अपनी सफलता के साथ-साथ कृति ने अपने पोस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की भी जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें भी उनकी इस बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कृति के लिए ये पल काफी स्पेशल हैं जिसे वह हर तरीके से जीना चाहती हैं।